स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-पुर्तगाल में फिल्‍म सहनिर्माण समझौता

सूचना और प्रसारण मंत्रालय की पहल संबंधी जानकारी

विदेशी फिल्‍म निर्माताओं के लिए एकल खिड़की

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 11 January 2017 04:11:38 AM

rajyavardhan singh rathore and lewis phillip castro mendes

नई दिल्ली। भारत और पुर्तगाल ने फिल्‍म क्षेत्र में सहनिर्माण समझौते के तौर तरीके तैयार करने पर सहमति व्‍यक्‍त की है। ऐसे समझौतों के वैधानिक पहलुओं को ध्‍यान में रखते हुए इस समझौते को समय सीमाबद्ध तरीके से तैयार किया जाएगा। दोनों देशों के सरकारी प्रसारकों के बीच समझौता ज्ञापन की संभावनाओं और बेहतरीन तरीकों तथा तकनीकी एवं सामग्री से संबंधित मुद्दों पर सहयोग के बारे में भी चर्चा की गई। भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्‍यमंत्री कर्नल राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़ और पुर्तगाल के संस्‍कृति मंत्री लुईस फिलीप कास्‍त्रो मेंडेस के बीच के हुई बैठक में यह चर्चा की गई।
सूचना और प्रसारण राज्‍यमंत्री कर्नल राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़ ने पुर्तगाल के संस्‍कृति मंत्री लुईस फिलीप कास्‍त्रो मेंडेस को विचार-विमर्श के दौरान भारत में फिल्‍म सुविधा कार्यालय के जरिए विदेशी फिल्‍म निर्माताओं को मंजूरी के लिए एकल खिड़की उपलब्‍ध कराने की सूचना और प्रसारण मंत्रालय की पहल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लुईस फिलीप कास्‍त्रो मेंडेस को देश की समृद्ध फिल्‍मी धरोहरों का डिजिटीकरण और उन्‍हें संरक्षित करने के सरकार के प्रतिष्ठित राष्‍ट्रीय फिल्‍म विरासत अभियान के बारे में भी बताया। कर्नल राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस अवसर पर पुर्तगाल के संस्कृति मंत्री को देश में पत्रकारिता और फिल्‍म निर्माण के प्रमुख शैक्षिक संस्‍थानों भारतीय जनसंचार संस्‍थान और भारतीय फिल्‍म और टेलीविजन संस्‍थान के बारे में भी बताया।
कर्नल राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़ और संस्‍कृति मंत्री लुईस फिलीप कास्‍त्रो मेंडेस ने दोनों देशों के शैक्षिक संस्‍थानों के छात्रों का एक दूसरे के संस्‍थानों में पढ़ने की संभावनाओं पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने नवीकरणीय ऊर्जा, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी तथा स्‍टार्टअप के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर भी बातचीत की। दोनों नेताओं ने फिक्‍की द्वारा 12 जनवरी 2017 को गोवा में पुर्तगाल के प्रधानमंत्री की फिल्‍मी हस्तियों के साथ निर्धारित बैठक के बारे में चर्चा की। इस बैठक के लिए कई भारतीय निर्माताओं को भी आमंत्रित किया गया है। दोनों मंत्रियों ने पहुंच बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया के बेहतर तरीकों और अनुभवों को साझा करने पर भी दिलचस्‍पी दिखाई।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]