स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 17 January 2017 02:22:17 AM
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह और मॉरीशस सरकार में व्यापार, उद्यम और सहकारी समिति मंत्री सुमिल दत्त भोलहा ने सहकारी एवं इससे जुड़े क्षेत्रों के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता दोनों ही देशों को इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में संयुक्तरूप से काम करने में मदद करेगा, जिससे हजारों मॉरीशसवासियों को लाभ पहुंच सकता है। भारत ने कृषि उद्योग, मत्स्यपालन और डेयरी के क्षेत्र में मॉरीशस के साथ अपनी विशेषज्ञता और प्रौद्योगिकी के आदान-प्रदान का भी प्रस्ताव दिया।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह और मॉरीशस सरकार में सहकारी समिति मंत्री सुमिल दत्त भोलहा ने कहा कि भारत और मॉरीशस के बीच साझा सांस्कृतिक और पूर्वजों के समय से बने संबंध, जोकि समय गुजरने के साथ और भी मजबूत हुए हैं, ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं। उन्होंने इन संबंधों पर संतुष्टि जताते हुए विचार व्यक्त किया कि समय-समय पर दोनों देशों के बीच उच्चस्तरीय दौरों के जरिए पारस्परिक संबंधों में और अधिक मजबूती आई है।