स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 12 February 2013 09:30:38 AM
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र में महिलाओं के मंच के 23वें राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर पैट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री पनाबका लक्ष्मी ने राजनीति, न्याय व्यवस्था, विज्ञान तथा तकनीक के क्षेत्र में महिलाओं की निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया है। उन्होंने विभिन्न वर्गों में नामांकित विजेता महिलाओं के साथ ही डब्ल्यूआईपीएस को भी पिछले दो दशकों से सार्वजनिक उद्यमों में महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए बधाई दी।
ऑटो ड्राइवर से लेकर आस्ट्रोनॉट जैसे पेशों में महिलाओं के योगदान पर बोलते हुए पी लक्ष्मी ने महिला सशक्तिकरण के लिए यूपीए सरकार की विभिन्न नीतियों पर बात की। उन्होंने हाल ही में महिलाओं के लिए बनाए गए कुछ अधिनियमों की जानकारी दी। इन अधिनियमों में घरेलू हिंसा कानून, हिंदू महिलाओं को पुरूषों के समान संपत्ति में अधिकार दिलाने के लिए ‘हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम में संशोधन हैं। साथ ही उन्होंने हाल ही में महिलाओं के प्रति जघन्य अपराध करने वालों को दंडित करने के लिए लाए गए अध्यादेश का भी जिक्र किया।