स्वतंत्र आवाज़
word map

पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास में बांस व बेंत का दोहन

पूर्वोत्‍तर परिषद और हस्‍तशिल्‍प विकास में समझौता

बांस और बेंत उद्योग को और ज्यादा बढ़ावा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 29 January 2017 10:45:49 PM

agreement on north eastern council and handicraft development

शिलांग। पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में बांस और बेंत उद्योग का दोहन करने के लिए पूर्वोत्‍तर परिषद के सचिव राम मुईवा और कपड़ा मंत्रालय में हस्‍तशिल्‍प विकास आयुक्‍त आलोक कुमार ने शिलांग में एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन के अनुसार कुशल कार्मिकों, प्रौद्योगिकी संप्रेषण, विपणन और संस्‍थागत सहायता के जरिए पूर्वोत्तर क्षेत्र में बांस और बेंत उद्योग में संभावनाओं के सृजन के उपाय किए जाएंगे। इस अवसर पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्‍मृति जुबिन ईरानी, मेघालय के मुख्‍यमंत्री डॉ मुकुल संगमा, केंद्रीय पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास राज्‍यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री किरेन रिजिजू, कपड़ा राज्‍यमंत्री अजय टमटा और नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया भी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]