स्वतंत्र आवाज़
word map

रेल संरक्षा तकनीक पर फेरोवाई से करार

रेल संचालनों में सुरक्षा पर विशेष जोर-रेलमंत्री

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 3 February 2017 01:12:06 AM

railway safety technology

नई दिल्ली। रेल मंत्रालय और इटली की सरकारी क्षेत्र की कंपनी फेरोवाई डेलो इटालियन ग्रुप ने रेल संचालनों में विशेष रूप से सुरक्षा संबंधी विषयों पर तकनीकी सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए हैं। फेरोवाई डेलो इटालियन ग्रुप इटली में रेल क्षेत्र के सुरक्षा प्रबंधन से जुड़ी सरकारी कंपनी है। रेल मंत्रालय की तरफ से रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक सुरक्षा समन्‍वय ने हस्‍ताक्षर किए, जबकि इटली की तरफ से एफएस ग्रुप के सीईओ रेनाटो मैजोनसिनी ने हस्‍ताक्षर किए। इस एमएयू में सहयोग के जिन क्षेत्रों की पहचान की गई है, उनमें भारतीय रेल का सुरक्षा संरक्षा लेखा एवं रेल संचालन में सुरक्षा बढ़ाने के लिए आवश्‍यक कदम, सेफ्टी इंटीग्रिटी लेवल यानी एसआईएल-4 के लिए उन्‍नत प्रौद्योगिकी आधारित सुरक्षा उत्‍पाद एवं प्रणालियों का आकलन तथा प्रमाणीकरण, सुरक्षा पर फोकस के साथ प्रशिक्षण एवं क्षमता विकास, रखरखाव और नैदानिकी आदि में आधुनिक रूझान शामिल हैं।
रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने इस संरक्षा समझौते पर कहा है कि यह रेल संचालनों में सुरक्षा पर विशेष जोर दिए जाने की पृष्‍ठभूमि में किया गया है। उन्‍होंने रेल बोर्ड को इस विषय पर अंतरराष्‍ट्रीय विशेषज्ञों के साथ सहयोग करने और इस क्षेत्र में सर्वश्रेष्‍ठ प्रचलनों की पहचान करने का निर्देश दिया है। फेरोवाई डेलो इटालियन ग्रुप इटली सरकार की पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली कंपनी है और मिनिस्‍ट्री ऑफ ट्रेजर के तहत काम करती है। इस ग्रुप की इसकी तकनीकी एवं प्रबंधकीय रेलवे विशेषज्ञता के कारण अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर बहुत अधिक ख्‍याति है और यह हाई स्‍पीड एवं कंवेशनल पटरियों की डिजाइन एवं रियलाइजेशन, सुरक्षा प्रणालियों, प्रमाणीकरण, प्रशिक्षण एवं संचालन तथा रखरखाव जैसे कई क्षेत्रों में विश्‍व की सबसे उन्‍नत कंपनियों में से एक है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]