स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 18 February 2017 04:26:06 AM
बिजनौर। स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम परिवार को गहरा आघात पहुंचा है। स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम के विशेष संवाददाता और बिजनौर जिला मुख्यालय पर करीब पंद्रह साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े रहे पत्रकार नरेश शर्मा का पांच माह पूर्व 28 सितंबर को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए थे, तब से निरंतर उपचार के दौरान पंद्रह फरवरी को रात करीब साढ़े दस बजे जिला अस्पताल बिजनौर में उनका दुःखद निधन हो गया। नरेश शर्मा 48 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी पुष्पादेवी, एक पुत्र और एक पुत्री है। नरेश शर्मा ने पंजाब केसरी दिल्ली और हिंट-साधना टीवी चैनल एवं अनेक प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के साथ भी काफी समय काम किया है।
नरेश शर्मा के असमय निधन पर बिजनौर में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, बिजनौर प्रेस क्लब एवं विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। बिजनौर, चांदपुर, धामपुर, अफजलगढ़, शेरकोट, नजीबाबाद, किरतपुर, स्योहारा, हल्दौर, नहटौर आदि नगरों में पत्रकारों की शोक सभाएं हुईं और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नरेश शर्मा काफी मिलनसार, लोकप्रिय, सक्रिय एवं निडर पत्रकार थे। वे सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेते थे। निर्बल वर्ग एवं ब्राह्मण समाज में एकजुटता एवं सामाजिक समरसता के लिए उनके कार्य और समाचार हमेशा याद किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि 28 सितंबर 2016 को सायं समाचार कवरेज करने के बाद अपने घर लौटते समय आवास विकास कॉलोनी के पास बहते गहरे सीवर नाले को पार करते हुए वे अपनी मोटरसाइकिल सहित उसमें जा गिरे थे, जिस कारण उन्हें गर्दन, पसलियों में गंभीर चोटें आईं। नरेश शर्मा को गंभीर अवस्था में बिजनौर के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मेरठ मेडिकल कॉलेज ने भी आवश्यक उपचार कर उन्हें तत्काल दिल्ली एम्स भेज दिया, जहां ट्रामा सेंटर में उनका लंबा उपचार चला।
नरेश शर्मा के न्यूरो से संबंधित ऑपरेशन हुए, जो सफल रहे और एम्स से छुट्टी होने पर वे अपने घर बिजनौर भी आ गए, जहां उनका थेरिपी संबंधी उपचार चलता रहा, किंतु नरेश शर्मा को बेडसोल की समस्या हुई, जो गंभीर अवस्था में पहुंच गई। उन्हें जिला अस्पताल बिजनौर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनका हर संभव उपचार किया, लेकिन उनका जीवन नहीं बचाया जा सका, जिला अस्पताल बिजनौर में ही 15 फरवरी 2017 को रात साढ़े दस बजे उनका दुःखद निधन हो गया। नरेश शर्मा का अगले दिन गंगा बैराज पर अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें नगर एवं जिले के पत्रकार, राजनीतिक और सामाजिक नेता, प्रशासन के अधिकारी, निकट संबंधी एवं उनके गांव छितावर और आस-पास के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। उनके निधन पर सर्वत्र शोक है और शोक सभाएं हो रही हैं।