स्वतंत्र आवाज़
word map

राजभवन लखनऊ में फूलों की बहार

राजभवन में 25 और 26 फरवरी को पुष्प प्रदर्शनी

एक मार्च से सबके लिए खुलेगा राजभवन उद्यान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 21 February 2017 03:29:30 AM

flower show in the royal raajbhavan

लखनऊ। राजभवन लखनऊ में फूलों की बहार है। राजभवन में 25-26 फरवरी 2017 को प्रादेशिक फल-शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी भी है, जिसके मद्देनज़र राज्यपाल राम नाईक ने अपनी पत्नी कुंदा नाईक के साथ राजभवन के उद्यान एवं फूलों की क्यारियों का जायजा लिया। राजभवन में आजकल जहां एक तरफ रंगीन गुलाब वाटिकाएं अपनी छटा बिखेर रही हैं, वहीं नए मौसमी फूलों की बहार भी कम नहीं है। आम के पेड़ों में भी बौर आ गए हैं, जिनकी खुशबू आस-पास के चारों ओर फैली है। प्रादेशिक पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन शनिवार 25 फरवरी को अपरान्ह 3 बजे किया जाएगा, जिसका राज्यपाल रविवार 26 फरवरी को पुरस्कार वितरण के साथ समापन करेंगे।
राजभवन में हर वर्ष फरवरी माह में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है, जिसमें अनेक प्रकार के फूल, पौधे, फल, शाकभाजी, औषधि पौधों तथा आकर्षक मंडप और सजावटी फूलों की अनेक प्रजातियां प्रदर्शित की जाती हैं। राजभवन की प्रदर्शनी हमेशा से पुष्प प्रेमियों के बीच बहुत लोकप्रिय है। राजभवन के गार्डेन आम आगंतुकों के लिए 1 मार्च से 10 मार्च तक प्रतिदिन अपरान्ह 3 बजे से सायंकाल 5 बजे तक खोले जाएंगे। आगंतुक राजभवन के गेट नंबर 3 यानी तोप वाले गेट के बगल से प्रवेश कर सकेंगे। आगंतुकों के लिए अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]