स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 26 February 2017 11:47:59 PM
लखनऊ। यूनिटी लॉ एंड डिग्री कालेज लखनऊ में जस्टिस मुर्तजा हुसैन एजूकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यालय का न्यायमूर्ति इम्तियाज मुर्तजा ने उद्घाटन किया। यह ट्रस्ट न्यायमूर्ति इम्तियाज मुर्तजा के पिता न्यायमूर्ति मुर्तजा हुसैन की स्मृति में स्थापित किया गया है, जिसका उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के आर्थिक, शैक्षिक एवं व्यावसायिक उत्थान के अवसर सृजित करना है। गौरतलब है कि न्यायमूर्ति मुर्तजा हुसैन ने ही सन् 1996 में बसंतकुंज लखनऊ में यूनिटी लॉ एंड डिग्री कालेज की स्थापना की थी। न्यायमूर्ति इम्तियाज मुर्तजा इस ट्रस्ट तथा कालेज के अध्यक्ष भी हैं।
यूनिटी लॉ एंड डिग्री कालेज में स्नातक स्तर पर यानी विधि 5 वर्षीय तथा 3 वर्षीय, प्रबंधन, वाणिज्य, बीएड और बीटीसी की गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई चल रही है। यह कालेज लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध है। कालेज के अनेक छात्र-छात्राएं जज और कई विभिन्न उच्च पदों पर आसीन हैं। न्यायमूर्ति मुर्तजा हुसैन के इंतकाल के बाद उन्नाव जनपद के सिद्धनाथ गांव में उनकी पत्नी शहरबानो बेगम के नाम पर भी एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना की गई है, जिसकी विशेषता यह है कि यहां उसी क्षेत्र के गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों की बालिकाओं को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा निःशुल्क प्रदान की जा रही है।
जस्टिस मुर्तजा हुसैन एजूकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बताया गया है कि निर्धन छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग, छोटे उद्यमियों हेतु नि:शुल्क व्यावसायिक परियोजना, परामर्श तथा प्रशिक्षण की व्यवस्था और यूनिटी लॉ एंड डिग्री कालेज में प्रवेश लेने के इच्छुक मेधावी और आर्थिक रूपसे कमजोर विद्यार्थियों हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। ट्रस्ट की उपाध्यक्ष समीना इम्तियाज, सचिव मुर्तजा हसनैन खान, यूनिटी टैक्निकल सोसाइटी की सह सचिव सुमाना जफर, मुख्य संयोजक समीना जावेद, संयोजक असमा जावेद, कोषाध्यक्ष नदीम मुर्तजा, कालेज प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष डॉ एमएम सरफराज़ अली खान, कोषाध्यक्ष ज़फर ज़ैदी और सदस्य नाजिया मुर्तजा, मीना मुर्तजा, नदीम काज़मी, सारा मुर्तजा, ट्रस्ट के संयोजक मसूद रिज़वी, कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ एबी सिद्दीकी, सह प्राचार्य डॉ असद अली काज़मी, अध्यापक, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे।