स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 13 February 2013 09:02:36 AM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 15 फरवरी को सुबह 10:45 बजे राष्ट्रपति भवन में मुगल गार्डन के वार्षिकोत्सव, उद्यान उत्सव का आरंभ करेंगे। इस दिन गार्डन आम जनता के लिए दोपहर 12:30 से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा। इसके बाद गार्डन आम जनता के लिए 16 फरवरी से 17 मार्च तक, सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा। सोमवार को देख-रेख और मरम्मत के लिए बंद रहेगा। आम जनता के लिए प्रवेश और निकास मार्ग राष्ट्रपति एस्टेट गेट नंबर 35 है, जो चर्च मार्ग पर कथीड्रल चर्च से 300 मीटर पश्चिम की और जहां नॉर्थ एवेन्यू राष्ट्रपति भवन से मिलता है, के निकट है।
गार्डन में आने वाले लोगों को पानी की बोतल, ब्रीफकेस, हैंडबैग, लेडी पर्स, कैमरा, रेडियो, ट्राजिंस्टर, मोबाइल फोन, छाते, खाने की चीज़ें अपने साथ लाने की अनुमति नहीं है। ऐसी चीज़ें लाए जाने पर अपने जोखिम पर प्रवेश गेट पर ही उन्हें छोड़ना होगा। गार्डन 18 मार्च को विशेष रूप से किसानों के लिए, 19 मार्च को विशेष क्षमतावान लोगों के लिए तथा 19 मार्च को रक्षा तथा अर्ध-सैन्य बलों के लिए खोला जाएगा।
गार्डन 19 मार्च को विशेष क्षमतावान लोगों के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेगा। दृष्टिगत रूप से चुनौतीपूर्ण लोगों के लिए औषधि बग़ीचा 19 मार्च को दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक खोला जाएगा। इन लोगों के लिए प्रवेश चर्च मार्ग पर स्थित गेट नंबर 12 होगा। इस वर्ष मुग़ल गार्डन का मुख्य आकर्षण विभिन्न रंगों में खिले डेहलिया के फूल हैं, जिनकी संख्या 2500 है। इसके अतिरिक्त चाइना ओरेंज भी बड़ी संख्या में गार्डन की शोभा बढ़ा रहे हैं। गार्डन में मुख्य रूप से पीले और सफेद रंग के फूलों की सजावट अच्छी है।