स्वतंत्र आवाज़
word map

मध्य पूर्व में भारतीयों की सुरक्षा पर चिंता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 13 February 2013 09:42:11 AM

15th asian security conference

नई दिल्ली। मध्य पूर्व में होने वाली उथल-पुथल और बदलाव की पृष्ठभूमि में रक्षा मंत्री एके एंटनी ने इस क्षेत्र में काम कर रहे भारतीयों की सुरक्षा और संरक्षा पर चिंता जाहिर की है।
आईडीएसए के 15वें एशियाई सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बदलाव की तीव्रता स्पष्ट दिखाई देती है। मध्य पूर्व में होने वाले बदलावों पर विस्तार से बोलते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं की आवाज़ सार्वभौमिक संदेश है, जो विश्व के सभी भागों में गूंज रही है। रक्षा मंत्री ने कहा कि इन सभी देशों में हुए हालिया बदलाव हमें यह बताते हैं कि कोई भी सरकार अथवा शासन लोगों की आकांक्षाओं की उपेक्षा नहीं कर सकता। एंटनी ने कहा कि सामाजिक मीडिया एक सामर्थ्यवान और महत्वपूर्ण बल के रुप में सामने आया है।
सीरिया में चल रही हिंसा पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए कि उन्होंने कहा कि भारत अपने पड़ोस में होने वाले बदलावों से अछूता नहीं रह सकता। उन्होंने स्थिर और शांतिपूर्ण पश्चिम एशिया के महत्व को भी रेखांकित किया। इस अवसर पर आईडीएसए के महानिदेशक अरविंद गुप्ता ने स्वागत संबोधन किया। पश्चिम एशिया, उत्तर अफ्रीका, संयुक्त राष्ट्र, ब्रिटेन, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, जापान और चीन से आए वक्ताओं ने भी इस तीन दिवसीय सम्मेलन में भाग लिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]