स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 7 March 2017 04:06:35 AM
लखनऊ। भाजपा ट्रेड टैक्स प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी और पूर्व सांसद रामनारायण साहू ने बनारस से लौटने के उपरांत दावा किया है कि अब उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने बताया कि वे बनारस से पूर्व लगभग नौ जनपदों का दौरा कर चुके हैं, प्रदेश में 8 मार्च को अंतिम चरण के चुनाव में भी लगभग 30 सीटें पाकर भाजपा उत्तर प्रदेश में अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि अंतिम चरण के आते-आते विपक्षी दलों के नेताओं को अपनी हार का आभास हो गया है, जिसका परिणाम यह है कि हताश और निराश दलों के नेताओं के चेहरों पर हवाईयां उड़ने लगी हैं और उनके बयान भी बचकाने हो गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के विरोधी दलों की ओछी बयानबाजी से जनता नाराज है, उत्तर प्रदेश में भाजपा का कोई भी विकल्प नहीं है।
रामनारायण साहू का एक बयान में यह भी दावा है कि भाजपा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटें जीतेगी। रामनारायण साहू राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ लखनऊ के एक प्रतिष्ठित व्यावसायिक समूह के अध्यक्ष भी हैं, इसलिए उनका यह दावा गौर करने काबिल है। रामनारायण साहू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के पक्ष में पूरी लहर है, बसपा, सपा और कांग्रेस अब एक साथ मिलकर भी उत्तर प्रदेश में भाजपा को चुनाव में हरा नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही अपराधियों को सजा दिलाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि 11 मार्च को उत्तर प्रदेश में रामराज्य की स्थापना होने जा रही है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी नाम लेकर जनता को गुमराह करने वाले लोग मुम्बई जैसी अर्थ नगरी में भाजपा की लहर देख चुके हैं। रामनारायण साहू ने कहा कि भाजपा विरोधी दिन में सपना देख रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुनामी विपक्ष को बहा ले जा रही है और उत्तर प्रदेश में सबका साथ और सबका विकास का नारा कामयाब होने जा रहा है।