स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 7 March 2017 11:16:15 AM
लखनऊ। शिवसेना महानगर लखनऊ ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर आज राज्यपाल राम नाईक को एक ज्ञापन सौंपा। शिवसेना महानगर लखनऊ की कार्यकारिणी ने शिवसेना के नगर प्रमुख अभिषेक अग्निहोत्री के नेतृत्व में राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात की और कल मुकुल ज्वैलर्स के यहां गोली मारकर हुई डकैती एवं लखनऊ में हाल ही में हुए श्रवण साहू हत्याकांड के मामले पर प्रभावी कार्रवाई की मांग की। अभिषेक अग्निहोत्री ने राज्यपाल से कहा कि उत्तर प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं कहीं न कहीं पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार पर प्रश्न चिन्ह हैं। गौरतलब है कि कल सायं मुकुल ज्वैलर्स के मालिक को गोली मारकर हुई डकैती की घटना से लखनऊ का सर्राफा बाज़ार दहशत में है और धमकी के बाद श्रवण साहू की हत्या की वारदात हाल ही में हो चुकी है।
अभिषेक अग्निहोत्री ने लखीमपुर खीरी में धार्मिक उन्माद फैलाने की घटना पर भी राज्यपाल से बात की और हिंदू जन समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की। अभिषेक अग्निहोत्री ने मीडिया को राज्यपाल से शिवसेना प्रतिनिधिमंडल की हुई मुलाकात का विवरण देते हुए ताबड़तोड़ अपराधों के प्रति प्रदेश सरकार को आगाह किया। उन्होंने कहा कि सरकार को होली जैसे त्योहारों पर डीजे प्रतिबंधित करने से बचना चाहिए। उन्होंने राज्यपाल से रेपकांड के आरोपी मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को बर्खास्त करने औ तत्काल जेल भेजने की कार्रवाई की मांग की। राज्यपाल से मुलाकात में शिवसेना की युवासेना के उत्तर प्रदेश के महासचिव रितुराज तोमर, महानगर प्रमुख अभिषेक अग्निहोत्री, नगर उपप्रमुख सौरभ मिश्रा, नगर महासचिव निखिल श्रीवास्तव और पवन द्विवेदी शामिल थे। राज्यपाल ने शिवसेना प्रतिनिधिमंडल को समुचित कार्रवाई का भरोसा दिया।