स्वतंत्र आवाज़
word map

लाइट एवं साउंड कार्यक्रम यू ट्यूब पर अपलोड

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 13 February 2013 09:56:55 AM

tourism minister chiranjeevi

नई दिल्ली। ऐतिहासिक लाल किले में दिखाये जाने वाले लाइट एंड साउंड कार्यक्रम को अब यू ट्यूब पर निःशुल्क देखा जा सकता है। पर्यटन मंत्री के चिरंजीवी के निर्देश पर 58 मिनट का यह कार्यक्रम यू ट्यूब पर अपलोड किया गया है। पर्यटन मंत्रालय ने पिछले महीने यह निर्देश दिया था कि मंत्रालय वित्त पोषित सभी 23 साउंड के ओडियो ट्रैक एंड लाइट शो को इंटरनेट पर अपलोड करे, ताकि पूरी दुनिया उसे निःशुल्क देख सके। ऐसा देश के विभिन्न विरासत स्थालों के बारे में लोगों को व्यापक जानकारी देने के लिए किया गया है।
पर्यटन मंत्रालय ने सोमवार को पहले दो साउंड और लाइट शो को अपलोड किया। इसे भारतीय पर्यटन विकास निगम चला रहा है। यू ट्यूब मुख्यतः वियुजअल चैनल है, इसलिए इसमें दोनों साउंड और लाइट शो के संदर्भ ओडियो ट्रैक के साथ शामिल किये गये हैं। एक शो दिल्ली के लाल किले का है और दूसरा पुराने किले का लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रम है। दोनों शो को 5.1 (पांच स्पीकर) साउंड ट्रैक पर अपलोड करते हुए पर्यटन मंत्रालय ने यह सुनिश्चित किया है कि यू ट्यूब पर स्टीरियोफोनिक साउंड में दर्शकों को सुनने को मिले।
लाल किले में लाइट एंड साउंड कार्यक्रम 1968 में शुरू किया गया था और इसे अली सरदार जाफरी, कैफी आजमी और खुशवंत सिंह जैसी हस्तियों ने लिखा था। इसका निर्देशन जाने-माने फिल्म निर्देशक चेतन आनंद ने किया था। इसके हिंदी संस्करण में मशहूर अदाकारा मीना कुमारी और अभिनेता अमरीश पुरी की आवाज़ है। अंग्रेजी संस्करण में कबीर बेदी और प्रताप शर्मा की आवाज़ है। पुराने किले में लाइंट एंड साउंड कार्यक्रम 2010 में शुरू हुआ। इसके हिंदी संस्करण में नसीरूद्दीन शाह और मुकेश खन्ना की आवाज़ है और अंग्रेजी संस्करण में हिमांशु संभवाल ने स्वर दिया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]