स्वतंत्र आवाज़
word map

यूपी विधानसभा के गठन की अधिसूचना जारी

ईसी ने राज्यपाल को सौंपी निर्वाचित सदस्यों की सूची

राज्यपाल ने चाही 10 सर्वोच्च मतदान केंद्रों की सूची

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 14 March 2017 02:29:35 PM

notification for constitution of up assembly

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से राजभवन में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने भेंट की और उन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के सम्पन्न हो जाने के बाद भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 73 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की नई विधानसभा के गठन की अधिसूचना तथा समस्त 403 नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची प्रस्तुत की। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लागू आदर्श आचार संहिता का प्रावधान भी नई विधानसभा के गठन की अधिसूचना जारी होने के उपरांत समाप्त हो गया है। ज्ञातव्य है कि नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों की सूची प्राप्त होने के बाद संविधान के अंतर्गत राज्यपाल नई सरकार के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ करते हैं।
राज्यपाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिये बधाई दी है तथा अपेक्षा की है कि विधानसभा चुनाव 2017 में उन शीर्ष 10 केंद्रों की सूची प्रेषित की जाए, जहां मतदान का प्रतिशत सर्वोच्च रहा है। सूची में मतदान केंद्र, जनपद, पीठासीन अधिकारी, मतदान प्रतिशत तथा विजेता प्रत्याशी से संबंधित जानकारी का उल्लेख किया जाए। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने विभिन्न अवसरों पर अपने वक्तव्यों में अधिकाधिक मतदान करने हेतु जनता का आह्वान किया था। राज्यपाल ने यह भी कहा था कि सर्वोच्च मतदान वाले केंद्रों को राजभवन में प्रोत्साहित किया जाएगा। इस अवसर पर राज्यपाल की प्रमुख सचिव जूथिका पाटणकर, भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ प्रधान सचिव आरके श्रीवास्तव, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल गर्ग, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश राय भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]