स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 22 March 2017 05:21:53 AM
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कैंसर मरीज कोष के लिए सीएसआर योजना के अंतर्गत कैंसर से पीड़ित ग़रीब मरीजों के उपचार के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की इकाईयों से योगदान देने का आग्रह किया गया था। इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड ने इस दिशा में अगुवाई की और 2015-16 में 7.5 करोड़ रुपये का योगदान दिया। वर्ष 2016-17 के दौरान आईआईएफसीएल से प्राप्त सीएसआर योगदान से 385 कैंसर के मरीजों को लाभ हुआ है। आईआईएफसीएल के मुख्य प्रबंध निदेशक एसबी नायर ने 3.50 करोड़ रुपये का चेक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को प्रदान किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार अरुण कुमार झा और आईआईएफसीएल के मुख्य महाप्रबंधक पीआर जयशंकर भी उपस्थित थे।