स्वतंत्र आवाज़
word map

विद्यालयों के निर्माणाधीन भवनों की समीक्षा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 14 February 2013 06:27:23 AM

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए हैं कि सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के निर्मित कराए जा रहे 292 भवनों में से 213 भवनों को पूर्ण कराकर फरवरी माह के अंत तक शिक्षा विभाग को प्रत्येक दशा में हस्तांतरित करा दिया जाए। उन्होंने कहा कि अवशेष 79 भवन निर्धारित निर्देशानुसार आगामी 30 जून तक शिक्षा विभाग को हस्तांतरित हो जाने चाहिएं। मुख्य सचिव शास्त्री भवन में अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में विभिन्न निर्माण एजेंसियों से निर्मित कराए जा रहे भवनों की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि समय से विद्यालय भवन न बनने के कारण विवश होकर प्रदेश सरकार को किराए के भवन लेने की स्थिति में अतिरिक्त धनराशि वहन करनी पड़ती है, वहीं दूसरी ओर विद्यालय भवनों के पूर्ण न होने के कारण बालिकाओं को भी अत्यंत असुविधा होती है। उन्होंने कहा कि संबंधित निर्माण एजेंसियों का दायित्व है कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार विद्यालय भवनों का निर्माण मानक व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करा दिया जाए। अवशेष भवनों को समय से पूर्ण कराने में बजट की कोई बाधा नहीं आनी चाहिए। संबंधित जनपदों के जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि निर्माण कार्य निर्धारित मानक व गुणवत्ता के सुनिश्चित होने के साथ-साथ आवश्यक धनराशि की व्यवस्था समय से निर्गत हो। उन्होंने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को निर्देश दिए कि वे एजेंसी वार निर्धारित लक्ष्य के अनुसार माहवार प्रगति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
बैठक में कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस उत्तर प्रदेश जल निगम की ओर से बताया गया कि उसके द्वारा 107 भवनों का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें से 70 भवन फरवरी माह के अंत तक 24 भवन माह मार्च के अंत तक, 7 भवन 30 मई के अंत तक तथा 6 भवन जून माह के अंत तक हस्तांतरित कर दिए जाएंगे। इसी प्रकार ग्रामीण अभियंत्रण सेवा 38 भवन रही है, जिनमें से 37 भवन फरवरी माह के अंत तक तथा 1 भवन मार्च माह के अंत तक हस्तांतरित कर दिया जाएगा। समाज कल्याण निगम 92 भवनों का निर्माण कर रहा है, जिनमें से 68 भवन फरवरी माह के अंत तक तथा शेष 12 भवन माह मार्च एवं 12 भवन माह मई के अंत तक हस्तांतरित कर दिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग 11 भवनों में से 8 भवन फरवरी माह के अंत तक तथा शेष 2 भवन माह मार्च व एक भवन जून माह के अंत तक, आवास विकास परिषद 21 भवनों में से 12 भवन फरवरी माह के अंत तक 6 भवन माह मार्च तथा 3 भवन माह अप्रैल के अंत तक तथा राजकीय निर्माण निगम 23 भवनों में से 18 भवन फरवरी माह के अंत तक तथा शेष 5 भवन माह मार्च के अंत तक हस्तांतरित कर दिए जाएंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]