स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 14 February 2013 08:04:20 AM
जयपुर। क्रीड़ा भारती की ओर से जन-जन तक योग को पहुंचाने के ध्येय से पिछले कई वर्षों से सूर्यरथ सप्तमी को सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष स्वामी विवेकानंद की 150 वीं जयंती वर्ष के पूर्ण होने पर यह आयोजन क्रीड़ा भारती एवं स्वामी विवेकानंद सार्धशती समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में पूरे देश में अनेक स्थानों पर किया जाएगा। जयपुर में सामूहिक सूर्य नमस्कार यज्ञ का आयोजन चौगान स्टेडियम में 18 फरवरी को प्रातः 9 बजे से होगा।
सामूहिक सूर्य नमस्कार के महत्व को प्रकट करने के लिए समिति ने स्वामी विवेकानंद के इस प्रेरणाप्रद वाक्य का प्रयोग किया है कि-गीता अध्ययन से पूर्व फुटबॉल के मैदान में उतरो, जिससे शरीर व मांसपेशियां मजबूत बने। चौगान स्टेडियम में सामूहिक सूर्य नमस्कार का मुख्य कार्यक्रम रखा गया है। इसमें सभी का सहभाग होगा।
कार्यक्रमों का आयोजन भव्यता के साथ पंचमुखी आयामो के अंतर्गत किया जा रहा है। बारह जनवरी को युवा दिवस मनाने के बाद 18 फरवरी को सार्धशती के भव्य शुभारंभ में विद्यालय, महाविद्यालयों के विद्यार्थियों सहित युवाओं का मुख्य सहभाग होगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए शहर के 2000 विद्यालयों में संपर्क किया गया है। कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर चेतन चौहान, अजीत दोवाल (पूर्व आईबी निदेशक) व मीठालाल मेहता (पूर्व मुख्य सचिव, राजस्थान) उपस्थित रहेंगे।