स्वतंत्र आवाज़
word map

किसानों की कर्ज माफी सराहनीय-आठावले

सामाजिक न्याय मंत्री ने की राज्यपाल राम नाईक से भेंट

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 10 April 2017 05:13:18 AM

farmer

लखनऊ। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में राज्यमंत्री रामदास आठावले ने राजभवन लखनऊ में राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक साफ-सुथरी सरकार बनी है। रामदास आठावले ने योगी सरकार द्वारा किसानों का 36000 करोड़ रुपए का ऋण माफ किए जाने की सराहना की। उन्होंने राज्यपाल को आश्वासन दिया कि उनका सामाजिक कल्याण मंत्रालय दो साल के अंदर अपने अंतर्गत चलने वाले विभिन्न योजनाओं का उत्तर प्रदेश के वंचित तबकों को पूर्ण लाभ और अधिकार दिलाएगा। रामदास आठावले ने अपने व्यक्तिगत अनुभव भी राज्यपाल से साझा किए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में राज्यमंत्री रामदास आठावले ने उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए भारत सरकार से जारी होने वाली छात्रवृत्ति एवं अन्य योजनाओं के लिए पहले से अधिक धन मुहैया कराये जाने के प्रयासों से राज्यपाल को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि राजभवन लखनऊ आम जनता के लिए खुला है, जो लोकतंत्र के लिए सराहनीय पहल है, इसका अनुसरण अन्य प्रदेशों को भी करना चाहिए। उन्होंने अम्बेडकर छात्रावास हजरतगंज के छात्रों को संसाधन उपलब्ध कराने और पुस्तकालय की बेहतरी के लिए भी राज्यपाल से चर्चा की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]