स्वतंत्र आवाज़
word map

माडर्न अकादमी लखनऊ का वार्षिक समारोह

छात्र और छात्राओं ने दीं समारोह में शानदार प्रस्तुतियां

अकादमी में 'प्रयास' समाज के वंचित वर्ग को समर्पित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 1 May 2017 05:23:22 AM

annual festival of the modern academy lucknow

लखनऊ। माडर्न अकादमी गोमतीनगर लखनऊ में प्रयास के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें लखनऊ के विशिष्टजनों ने उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं और शिक्षिकों की हौसला अफ्जाई की। कार्यक्रम में सेफ्टी कंट्रोल एंड डिवाइसेज प्राइवेट लिमिटेड के एमडी रजनीश चोपड़ा, अकादमी के मुख्य संरक्षक आरके मित्तल, लामार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज लखनऊ की प्राचार्या आश्रिता दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। प्रयास समारोह में जस्टिस एससी वर्मा, एके जैन, गीतिका जैन, परमजीत सिंह आईआरएस, अमर हबीबुल्लाह, ज्योत्सना कौर हबीबुल्लाह, आरकेएस चौहान, शची सिंह उपस्थित थीं। गौरतलब है कि अकादमी में 'प्रयास' एक पहल है, जिसके अंतर्गत प्रमुख शिक्षाविद् नि:स्वार्थ भाव से समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा प्रदान करते हैं।
अकादमी के प्रयास का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मुख्य अतिथियों के दीपप्रज्जवलन से प्रारंभ हुआ। अतिथियों और गणमान्य नागरिकों ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अंग्रेजी गीत मेक मी ए चेनल पर प्रस्तुति दी। अकादमी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु विभिन्न श्रेणियों-सामान्य दक्षता, सराहनीय प्रदर्शन एवं सराहनीय प्रयास के अंतर्गत पुरस्कार दिए गए। श्रेष्ठ विद्यार्थियों में जैनब खातून, विनीता कनौजिया, जितेंद्र शर्मा, सूरज कुमार को सराहनीय प्रदर्शन पर पुरस्कृत किया गया। को-करिकुलर एक्टीविटीज एवं इंटर हाउस प्रतियोगिता में कई विद्यार्थियों ने लामार्ट, लारेटो जैसे कॉलेज में प्रतिभाग लेकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और पुरस्कृत किए गए। लवकुश कनौजिया ने वोट आफ थैंक्स दिया और स्कूल संचालक ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]