स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 1 May 2017 12:23:50 PM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी राजनीति को पद प्राप्ति प्रतिष्ठा और सुविधाओं का साधन नहीं मानती है, बल्कि इसे दायित्वबोध के साथ जनता की सेवा के लिए परीक्षा का अवसर मानती है। लखनऊ में साइंटिफिक कन्वेशन सेंटर में सोमवार को उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के शुभारम्भ पर योगी आदित्यनाथ ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बाजपेयी की इस पंक्ति का उल्लेख किया कि सिद्धांतविहीन राजनीति फांसी का फंदा है और ऐसी राजनीति राजनैतिक दलों को मौत के कगार पर ले जाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सदा सिद्धांतों की राजनीति करते हुए अंत्योदय, जनसेवा और राष्ट्र के उत्थान के लिए कार्य करती है और हमारी सरकार इन्ही सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश की जनता का जीवन स्तर और प्रदेश का विकास सुनिश्चित कर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश व देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाने के संकल्प को पूरा करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस ओजस्वी भाषण के साथ भाजपा ने उत्तर प्रदेश में होने जा रहे स्थानीय निकाय चुनाव में भी पूरी ताकत के साथ प्रचंड विजय हांसिल करने की उद्घोषणा कर दी।