स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 5 May 2017 06:39:39 AM
नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि सरकार के मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया अभियान जैसे कार्यक्रम जीएसटी सहित नए परिवर्तनों के लिए स्पष्ट रूपसे सकारात्मक संकेत दे रहे हैं और ये भारतीय मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र, विशेष रूपसे प्रसारण क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होंगे। उन्होंने यह बात भारतीय दूरसंचार प्राधिकरण के दो दशक पूरे होने पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कही। वेंकैया नायडू ने उल्लेख किया कि देश में प्रसारण क्षेत्र, डिजिटल प्रसारण के नए युग में प्रवेश करने की दहलीज पर है, जो न केवल पहुंच बढ़ाने, बल्कि नवीनतम नवाचारों के उपयोग के लिए अवसरों का पिटारा भी खोलेगा और पहुंच की गुणवत्ता भी बढ़ाएगा।
सूचना और प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि रेडियो के पुर्नरुद्धार, केबल के डिजिटाइजेशन और फ्री टू एयर डीटीएच दर्शक बढ़ोत्तरी ने ऐसे समय में भारतीय बाज़ार में प्रसारण की गुप्त मांग की ओर इशारा किया है, जब पश्चिम के उन्नत बाजारों में प्रसारण डिजिटल मांग वाले मीडिया मंच अब महत्वपूर्ण स्थान गंवाते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल टैरिस्ट्रियल टेलीविजन को ऐसे महत्वपूर्ण समय में बढ़ावा मिला है, जब भारत का सार्वजनिक प्रसारणकर्ता दूरदर्शन अपने मौजूदा 16 शहरों से अन्य 44 शहरों में डीटीटी फूड प्रिंट का विस्तार करने की ओर बढ़ रहा है। वेंकैया नायडू ने भारत में डीटीटी के समयबद्ध कार्यांवयन के बारे में ट्राई की सिफारिशों की सराहना की।
वेंकैया नायडू ने कहा कि सरकार मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के विकास को विभिन्न नीतियों के माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए एक सक्षम वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया अभियान भारत में इंटरनेट की बढ़ती हुई पैठ का लाभ उठाते हुए डिजिटल इंडिया अभियान वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन संगीत सेवाएं और गेमिंग जैसे उद्योगों को मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने यह उल्लेख भी किया कि विभिन्न उपकरणों का देश में मेक इन इंडिया पहल के तहत निर्माण हो रहा है। उन्होंने सभी हितधारकों से देश में देशी उपकरणों के विकास को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया।
भारतीय दूससंचार नियामक प्राधिकरण की भूमिका के बारे में सूचना और प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि डिजिटल प्रसारण के लिए संक्रमण ने अनेक चुनौतियां पैदा की हैं और किसी भी बाधा से निपटने के संबंध में ट्राई की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने देश की दो दशकों से की जा रही नियामक सेवाओं को पूरा करने के लिए ट्राई को बधाई देते हुए कहा कि इसने उपभोक्ता संरक्षण को ध्यान में रखते हुए दूरसंचार और प्रसारण क्षेत्र के विकास में बहुत योगदान दिया है।