स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 16 February 2013 07:26:45 AM
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने सचल हिमालयी महाकुंभ नंदादेवी राजजात का दिन पट्टा नंदाधाम नौटी मे जारी होने पर राजजात समिति को शुभकामनाएं दी हैं। तीरथ सिंह रावत ने राजजात समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राकेश कुंवर को शुभकामनाएं देते हुए कहा की आस्था, साहस और समर्पण की यह यात्रा निर्विघ्न संपंन होने के लिए वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। उन्होंने इस यात्रा के संबंध में राज्य सरकार की अपर्याप्त तैयारियों पर भी चिंता जाहिर की और कहा कि भारी भीड़ के प्रबंधन की समय पर चिंता करनी चाहिए ताकि इलाहाबाद कुंभ जैसी भगदड़ की घटना की पुनरावृत्ती न हो।
राजजात के जारी कलेंडर के अनुसार यात्रा के पड़ाओं का विवरण इस प्रकार है-29 अगस्त 2013 को नंदाधाम से इड़ाबधाणी, 30 अगस्त इड़ाबधाणी से नौटी, 31 अगस्त कासुवां, 1 सितंबर सेम, 2 सितंबर कोटी, 3 सितंबर भगोती, 4 सितंबर कुलसारी, 5 सितंबर चेपड़ो, 6 सितंबर नंद केसरी, 7 सितंबर फलदीया गांव, 8 सितंबर मुंदोली, 9 सितंबर वाण, 10 सितंबर गैरोली पातल, 11 सितंबर पातर नचौणिया, 12 सितंबर शिला समुद्र, 13 सितंबर होमकुंड मे यात्रा संपंन होगी और चंदनिया घाट वापसी, 14 सितंबर सुतोल, 15 सितंबर घाट, एवं 16 सितंबर को राजकुंवर एवं राज पुरोहित नौटी पहुचेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आश्चर्य जताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित नंदा देवी राजजात विकास परिषद की अभी तक एक भी बैठक नहीं हो पाई है और न ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति कोई बैठक कर पाई है। सरकार भाजपा शासनकाल के कार्यो को अपने खाते में बताकर अपनी पीठ थपथपा रही है और स्वयं यात्रा की तैयारियों हेतु एक भी कदम नहीं बढ़ा पाई है।
रावत ने कहा कि यात्रा प्रारंभ होने में लगभग 190 दिन बचे हैं, किंतु सरकार ने इतने महत्वपूर्ण आयोजन को गंभीरता से नहीं लिया है। नंदा राजजात 29 अगस्त से 16 सितंबर 2013 को 19 दिनों मे संपंन होगी, जिसमें 500 से अधिक देव डोलियां, छंतोलियां, ध्वज, निशान, चार सिंघे मेंढे़ (खाडू) के नेतृत्व में पगडंडियों, नदी, नालों, चट्टानों, पर्वतों, बुग्यालों, जंगलो व ग्लेशियरों से होते हुए 17500 फीट की ऊंचाई को पार कर होमकुंड में संपंन होगी। यात्रा में 75 प्रतिशत देव डोलियां चमोली व शेष 25 प्रतिशत कुमाऊं क्षेत्र से सम्मलित होंगी। सभी देव डोलियों के यात्रा मार्ग की लंबाई 2000 किलो मीटर होगी, जिसमें लाता, वाण, मर्तोली व बदिया कोट तक से डोलियां सम्मलित होंगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार, इस यात्रा के प्रति उदासीन है। भाजपा सरकार ने तीन पर्यटक ग्रिड बनाने के लिए 8-8 करोड़ के प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे थे, जिन पर वर्तमान सरकार कोई प्रगति नहीं कर पाई। प्रस्तावों के अनुसार नौटी-नंदकेशरी, कुरूड़-नंदकेशरी व नंदकेशरी-होमकुंड सुतोल आदि तीनों ग्रिड में आवास, सौंदर्यकरण, बिजली, पानी सहित आवश्यक अवस्थापनाएं होनी थीं। भाजपा सरकार ने इस यात्रा हेतु बजट में धन की व्यवस्था की थी, दो वर्ष पूर्व घाट-सुतोल, घाट-थराली, नंदकेशरी-ग्वालदम, देवाल-वाण, व नारायणबगड़-भगोती यात्रा मार्गों के नाम पर 61 करोड़ रूपए खर्च भी कर दिए।