स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 16 February 2013 07:34:25 AM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी ने राज्य विधान मंडल के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियों तथा भावी कार्यक्रमों का उल्लेख किया। उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा कि उनकी सरकार ने जनकल्याण के क्षेत्र में समर्पित एवं सुविचारित नीतियों से राज्य में एक ऐसा माहौल तैयार किया है, जहां से विकास और तरक्की के अनेक रास्ते निकलते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रदेश को विकास के रास्ते पर तेजी से आगे ले जाने में सभी सदस्यों का सकारात्मक सहयोग प्राप्त होगा, जिससे उत्तर प्रदेश अन्य प्रदेशों की भांति अग्रिम पंक्ति में पुनः खड़ा हो सकेगा।
राज्यपाल विधान सभा में हंगामे के कारण अपना पूरा अभिभाषण पढ़ नहीं पाए और उसे पढ़ा हुआ मान लिया गया। विपक्ष पहले से ही तय करके आया था कि वह सरकार की विफलताओं भ्रष्टाचार और खराब कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल का अभिभाषण नहीं होने देगा। भाजपा ने पहले से ही बहिष्कार का फैसला किया हुआ था, जबकि मुख्य विपक्षी दल बसपा सरकार के खिलाफ लिखे बैनर लेकर सदन में पहुंची और जमकर हंगामा किया। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच में आरोप प्रत्यारोप का दौर चला, अंततः अध्यक्ष विधान सभा को सदन की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी, अब सोमवार को सदन बैठेगा। इस प्रकार राज्यपाल को विपक्ष ने अभिभाषण पढ़ने ही नहीं दिया।
अभिभाषण में कहा गया है कि वर्ष 2013 कई मायनों में याद किया जाएगा, जहां उत्तर प्रदेश विधान मंडल के 125 वर्ष पूरे होने पर 6 से 8 जनवरी तक उत्तरशती रजत जयंती समारोह मनाया गया, वहीं इलाहाबाद में विशालतम कुंभ मेले का आयोजन किया जा रहा है। राज्य को भारतीय संस्कृति की गौरवमयी परंपराओं, सहिष्णुता, भाईचारा तथा राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि नए विकासशील देश के रूप में भारतवर्ष को प्रतिष्ठापित करने में उत्तर प्रदेश का उल्लेखनीय योगदान रहा है। दस फरवरी 2013 को मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं के वापस लौटते समय इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर घटी घटना को अत्यंत दुखदाई बताते हुए उन्होंने राज्य सरकार की तरफ से पीड़ित परिवारों के प्रति पूरी सहानुभूति एवं संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं तथा मृतकों के आश्रितों को 7-7 लाख रुपए एवं घायलों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है।
राज्यपाल ने कहा कि उनकी सरकार ने चुनाव में जनता से जो वायदे किए थे, उनको मूर्त रूप देने का कार्य तेजी से कर रही है। बेरोज़गारी भत्ता, कन्या विद्या धन, निःशुल्क लैपटॉप व टैबलेट दिए जाने की महत्वाकांक्षी योजना प्रारंभ हो चुकी है,(हालांकि अभी तक किसी को भी निःशुल्क लैपटॉप व टैबलेट नहीं मिला है) लाखों लोगों को बेरोज़गारी भत्ता, कन्या विद्या धन उपलब्ध कराने के अलावा हमारी बेटी-उसका कल योजना के तहत हजारों बच्चियों को लाभांवित किया जा चुका है। साथ ही ‘पढ़े बेटियां-बढ़े बेटियां’ योजना भी लागू की गई है। प्रदेश में औद्योगिक माहौल बनाने व अधिकाधिक पूंजी निवेश आकर्षित करने हेतु 27 से 29 जनवरी 2013 तक आगरा में पार्टनरशिप समिट का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश के बड़े उद्यमियों, राजदूतों एवं शासकीय प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और राज्य में पूंजी निवेश हेतु उत्साह दिखाया।
किसानों के आर्थिक एवं सामाजिक स्तर को ऊंचा उठाने हेतु राज्य सरकार के संकल्प का उल्लेख करते हुए राज्यपाल ने सरकार के विभिन्न दावों का जिक्र किया। राज्यपाल ने कहा कि उनकी सरकार ने बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा के साथ-साथ प्राविधिक एवं व्यवसायिक शिक्षा के क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। आशीर्वाद बाल स्वास्थ्य गारंटी योजना के तहत प्रदेश में 8.5 करोड़ बच्चों को लाभांवित किया जाएगा। जनपद बदायूं तथा जौनपुर में आगामी वर्षों में नए मेडिकल कॉलेज संचालित करने तथा मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में 500 बिस्तरों वाले बाल रोग चिकित्सा संस्थान की स्थापना उनकी सरकार इसी वर्ष करेगी। लखनऊ में एक उच्चस्तरीय कैंसर संस्थान की स्थापना भी प्रस्तावित है। सूखाग्रस्त, बुंदेलखंड तथा बाढ़ग्रस्त पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए भी क्षेत्रीय आधार पर विशेष कार्य योजना बनाकर काम किया जाएगा। प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए अवस्थापना एवं औद्योगिक निवेश नीति-2012 लागू की गई है। आगरा से लखनऊ के मध्य न्यूनतम दूरी के आधार पर आगरा-लखनऊ 8 लेन प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण कराए जाने हेतु यूपीडा को नोडल एजेंसी नामित किया गया है। प्रदेश के नौज़वानों को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करने के लिए लघु उद्योग, हथकरघा, वस्त्र उद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग के तहत गंभीरता से प्रयास कर रही है। राज्य में विद्युत उत्पादन तथा पारेषण में सुधार के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं।
बीएल जोशी ने कहा कि उनकी सरकार अपराध नियंत्रण व शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की सहायता हेतु इलाहाबाद, कानपुर नगर, लखनऊ तथा गाजियाबाद के कंट्रोल रूम को नवीनतम तकनीक से सुसज्जित कर रही है। प्रदेश की महिलाओं को आपत्तिजनक फोन-एसएमएस आदि से छुटकारा दिलाने के लिए वुमेन पावर लाइन 1090 कॉल सेंटर की स्थापना की गई है। जनता की समस्याओं एवं शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों को अपने कार्यालयों में मंगलवार तथा रविवार को छोड़कर शेष कार्य दिवसों में 10 से 12 बजे तक उपलब्ध रहने के निर्देश दिए गए हैं।