स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 16 May 2017 07:13:39 AM
लखनऊ। ज्येष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगल पर पवनसुत हनुमान के प्रति लखनऊ में भी भक्तिभाव की धारा उमड़ पड़ी। बजरंगबली की पूजा-अर्चना के साथ शहर में तमाम स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया। शहर में लोगों ने मंदिरों में जाकर भगवान हनुमान के दर्शन किए और विभिन्न स्थानों पर जाकर प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं ने बड़े पैमाने पर भंडारे का आयोजन किया और निर्मल भावना से प्रसाद वितरित किया। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधु और समाज सेविका अपर्णा यादव ने भी बजरंगबली की पूजा अर्चना कर भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया।
अपर्णा यादव सामाजिक संस्था बी अवेयर फाउंडेशन चलाती हैं, जिसके अंतर्गत उन्होंने गोमतीनगर में द सॉलिटेयर बिल्डिंग के पास भंडारा और सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर उनके पति प्रतीक यादव, मां अम्बी बिष्ट और अमन सिंह बिष्ट सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अपर्णा यादव ने बड़े मंगल की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र में सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। उन्होंने कहा कि बड़ा मंगल लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब का भी जीवंत उदहारण है, इसलिए सभी को सौहार्द तथा एकता के लिए दृढ़ संकल्पित होना चाहिए। उन्होंने जनमानस से आग्रह किया कि वह अपने अंदर सरलता लाए और दूसरों के प्रति सेवाभाव प्रकटकर सबसे बड़े मानव धर्म का पालन करे।