स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 16 February 2013 08:00:20 AM
देहरादून। नौटी गांव में पारंपरिक नंदादेवी राजजात समिति की ओर से विश्व प्रसिद्ध यात्रा का दिन-पट्टा जारी किए जाने पर समिति का अभिनंदन करते हुए नंदा देवी राजजात समिति उत्तराखंड के अध्यक्ष तथा सांसद तरुण विजय ने कहा कि अभी तक नंदादेवी राजजात की तैयारियों का शासकीय विवरण जनता के सामने नहीं रखा गया है, यहां तक कि प्रदेश सरकार ने इस यात्रा की तैयारी के संबंध में जो समिति गठित की गई है, उसकी भी तैयारी बैठक, बजट और अभी तक कहां-कहां और कितना काम हुआ है, इसकी कोई रिपोर्ट तक नहीं दी गई है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यात्रा समिति की तुरंत तैयारी बैठक बुलानी चाहिए तथा अब तक की कार्यवाही और अगस्त तक पूरे किए जाने वाले कार्यों का विवरण सदस्यों के सामने रखते हुए इस यात्रा से जुड़े सभी महत्वपूर्ण संगठनों, विशेषकर परंपरागत एवं सदियों से चली आ रही यात्रा के संरक्षक संगठनों को बिना किसी भेदभाव के बैठक में आमंत्रित कर उनके सुझावों के अनुसार आगे की कार्य योजना तैयार करनी चाहिए।
यात्रा पर जारी किए गए दिन-पट्टा के अनुसार यात्रा नौटी गांव से 29 अगस्त 2013 से शुरू होगी और 16 सितंबर 2013 को हेमकुंड से होते हुए 19 सितंबर 2013 को नौटी गांव में पूर्ण आहुति होगी। उन्होंने प्रदेश के सभी संगठनों से अपील की कि वे सरकार के मुखपेक्षी न होकर स्वयं अपने-अपने संगठनों के माध्यम से यात्रा की तैयारी और यात्रियों की सेवा के कार्य में अभी से जुट जाएं।