स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत के स्मार्ट सिटी में स्वीडन की दिलचस्पी

स्वीडिश मंत्री एन लिंडे मंत्री एम वेंकैया नायडू से मिलीं

अपशिष्ट प्रबंधन से लेकर विकास तक पर चर्चा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 22 May 2017 12:09:19 AM

m. venkaiah naidu and swedish minister ann linde

नई दिल्ली। भारत में स्मार्ट सिटी के विकास की पहल में अपनी दिलचस्पी व्यक्त करते हुए स्वीडन ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अतिरिक्त सतत और हरित सार्वजनिक परिवहन को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी विशेषज्ञता और तकनीक को अमल में लाने के लिए एक संयुक्त कार्ययोजना का सुझाव दिया है। स्वीडन की यूरोपीय मामले एवं व्यापार मंत्री एन लिंडे भारत आई थीं, उन्होंने शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू से भेंटकर उनसे स्मार्ट सिटी के विकास संबंधी मुद्दों को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में भारत और स्वीडन ने सतत शहरी विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे और स्मार्ट सिटी अभियान ने इस समझौता ज्ञापन को एक मूर्तरूप देने के लिए एक अवसर प्रदान किया है।
स्वीडन की मंत्री एन लिंडे ने कहा कि अपशिष्ट प्रबंधन, शहरी परिवहन समाधान, वायु को स्वच्छ करने, स्मार्ट पार्किंग प्रणाली, वास्तविक समय सूचना प्रणाली, कमांड एवं कंट्रोल सिस्टम इत्यादि के क्षेत्र में भारत वैश्विक नेता है, ये क्षेत्र भारत की स्मार्ट सिटी परियोजना का अभिन्न अंग हैं। उन्होंने कहा कि स्वीडन की कंपनी स्कैनिया जल्द ही नागपुर में 55 इथोनॉल बसों का परिचालन शुरू करेगी। वेंकैया नायडू ने इस बात को रेखांकित करते हुए कि स्मार्ट सिटी अभियान से भारतीय और विदेशी दोनों कंपनियों के लिए निवेश के अत्यधिक अवसर पैदा होंगे, कहा कि चयनित स्मार्ट सिटीज़ के लिए स्वीडन की तकनीक से लाभांवित होना बहुत अच्छा होगा खासतौर पर सार्वजनिक परिवहन और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में। उन्होंने स्वीडन की मंत्री एन लिंडे को सुझाव दिया कि वह स्वीडन की कंपनियों को संबंधित शहरों में स्मार्ट सिटी योजना के कार्यांवयन में भागीदारी के लिए साथ आने की सलाह दें।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]