स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 22 May 2017 11:24:32 PM
हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तेलंगाना में भाजपा का जनाधार बढ़ाने और वहां के गांवों में केंद्र सरकार की विकास योजनाओं का लाभ देखने के लिए गांवों की खाक छान रहे हैं। अमित शाह ने अपने तीन दिवसीय प्रवास पर तेलंगाना के गांवों में देखा कि तेलंगाना सरकार ने मोदी सरकार की किसी भी योजना को गरीबों और जरूरतमंदों तक नहीं पहुंचने दिया है। वे तेलंगाना के नलगोंडा जिले के तेरत्पल्ली गांव में पहुंचे और बूथ कमिटी मीटिंग को संबोधित किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से तेलंगाना को भारतीय जनता पार्टी का मजबूत गढ़ बनाने की अपील की। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष कार्य विस्तारक योजना के अपने 15 दिन के कार्यक्रम के तहत तीन दिन के दौरे पर तेलंगाना पहुंचे। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के 95 दिन के देश के सभी राज्यों में विस्तृत प्रवास कार्यक्रम का हिस्सा है। इससे पहले अमित शाह ने तेलंगाना में भाजपा के लिए काम करते-करते नक्सली हमले में शहीद हो जाने वाले प्रदेश भाजपा महासचिव एवं ओजस्वी कार्यकर्ता जी मैसैया की प्रतिमा का अनावरण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बूथस्तर पर संगठन की मजबूती के लिए डोर-टू-डोर कैम्पेन कर जनसंपर्क किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की तीन साल की उपलब्धियों पर घर-घर बुकलेट भी बांटे। इस दौरान उन्होंने दलित बस्ती में ग्रामीणों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने बुद्धिजीवियों के साथ एक बैठक की और विभिन्न विषयों पर उनके साथ परिचर्चा की। उन्होंने नलगोंडा जिला भाजपा कार्यालय में मीडिया को भी संबोधित किया। अमित शाह ने नलगोंडा जिले के तेरत्पल्ली गांव में भारतीय जनता पार्टी के एक ही मंच पर बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक उपस्थिति को एक प्रकार से विशिष्ट दिन बताया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं के लिए तेरत्पल्ली गांव किसी तीर्थ स्थल से कम नहीं है, यही वह गांव है, जहां हमारे कर्मठ नेता जी मैसैया पार्टी का काम करते-करते शहीद हो गए थे।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह वे तीन दिन तक तेलंगाना में तीन गांव और तीन बूथों पर जाकर संगठन की मजबूती और संगठन के विस्तार के लिए काम कर रहे हैं, उसी तरह देशभर में भारतीय जनता पार्टी के लगभग चार लाख कार्यकर्ता पूर्णकालिक के रूपसे पंद्रह दिन, छह महीना एवं वर्षभर बूथ-बूथ जाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के संदेश एवं नरेंद्र मोदी सरकार की तीन साल की उपलब्धियों को हर घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। अमित शाह ने यहां भी कहा कि 11 करोड़ सदस्यों के साथ भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, देश के 13 राज्यों में हमारी सरकारें हैं, जबकि चार राज्यों में हम सरकार में भागीदार हैं। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तारक योजना के माध्यम से हम अब ऐसे क्षेत्रों में भी भाजपा और संगठन को आगे बढ़ाना चाहते हैं, जहां पर हमारा संगठन उतना मजबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में जिस प्रकार से दो साल से भारतीय जनता पार्टी संघर्ष कर रही है, मुझे भरोसा है कि आने वाले दिनों में तेलंगाना में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र सरकार देश के हर गांव, ग़रीब, दलित, आदिवासी, किसान, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं लेकर आई है, लेकिन इनमें से कोई भी योजना तेलंगाना के गांवों में सही तरीके से नहीं पहुंची है। उन्होंने कहा कि मैं अभी गांवों में कुछ गरीबों के घर में, गरीब बुनकरों के घर में संपर्क के लिए गया तो पता चला कि केंद्र सरकार के स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण की योजना किसी भी घर तक अभी भी नहीं पहुंची है। उन्होंने कहा कि देशभर में लगभग चार करोड़ से अधिक टॉयलेट्स का निर्माण हो चुका है, लेकिन तेरत्पल्ली गांव के गरीब घरों में अभी भी शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार, केंद्र सरकार की गरीब-कल्याण योजनाओं को गरीबों तक नहीं पहुंचा रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तेलंगाना के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता तेलंगाना के घर-घर जाए और तेलंगाना को भाजपा का मजबूत गढ़ बनाने के लिए काम करे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में एक विकास यात्रा चल पड़ी है, मैं तेलंगाना की जनता से भी अपील करना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी की इस विकास यात्रा में तेलंगाना की जनता भी जुड़ जाए और राज्य को नंबर एक राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़े।