स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 24 May 2017 07:27:55 AM
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहसचिव राजीव महर्षि ने 29 जून 2017 से प्रारंभ हो रही अमरनाथ यात्रा-2017 के लिए प्रबंधों की समीक्षा की है। चालीस दिन की अमरनाथ यात्रा दो मार्गों गांदरबल जिले में बालटाल और अनंतनाग जिले में चंदनवारी से शुरू होगी। समीक्षा बैठक में केंद्रीय गृह, रक्षा, स्वास्थ्य और भू-विज्ञान मंत्रालय, दूरसंचार विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ और एसएसबी के महानिदेशक, आईबी के अपर महानिदेशक, जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, श्रीअमरनाथ श्राइन बोर्ड, केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
गृहसचिव राजीव महर्षि ने बैठक में दूरसंचार, स्वास्थ्य, अग्नि सुरक्षा, बिजली, पेयजल आपूर्ति, मौसम पूर्वानुमान और आपदा प्रबंधन की समीक्षा की। उन्होंने सभी यात्रियों और सेवा प्रदातों के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार और राज्य पुलिस से विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों, सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के समन्वय के साथ सुरक्षा प्रबंधों सहित सभी मूलभूत आवश्यकताओं की विस्तृत योजना की समीक्षा की। बैठक में श्रीअमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जानकारी दी की अमरनाथ यात्रा के लिए अब तक डेढ़ लाख यात्री पंजीकरण करा चुके हैं, इसके अतिरिक्त 25 हजार यात्रियों ने हैलीकॉप्टर सेवा के लिए पंजीकरण कराया है और यात्रा के लिए प्रबंध लगातार जारी हैं।