स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 29 May 2017 02:34:38 AM
नई दिल्ली। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास, पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने दिल्ली हाट आईएनए में शुरू किए गए पूर्वोत्तर ऑर्गेनिक शोरूम एवं रेस्तरां का दौरा किया। पूर्वोत्तर ऑर्गेनिक शोरूम एवं रेस्तरां का प्रबंध पूर्वोत्तर क्षेत्रीय कृषि विपणन निगम लिमिटेड ने किया है और इसका प्रमुख ब्रांड 'वन' ऑर्गेनिक उत्तर पूर्व है। इस पहल को भारत सरकार का पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए एक मिशन के तहत सहायता प्रदान कर रहा है।
राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि एनईआरएमएसी ने हमेशा पूर्वोत्तर क्षेत्र के कृषि-बागवानी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए काम किया है, इसने अनेक गतिविधियों के माध्यम से पूर्वोत्तर क्षेत्र के किसानों, छोटे-छोटे कृषि उद्यमियों के सामाजिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि देश के अन्य हिस्सों के लोगों को अभी पूर्वोत्तर क्षेत्र के पोषक और स्वस्थ ऑर्गेनिक उत्पादों से अवगत नहीं कराया जा सका है, एक बार ऐसा हो जाने पर न केवल इनके व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि किसानों की आय बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर के ज्यादातर भागों में संगठित 'मंडियां' न होने से एनईआरएएमएसी की एक प्रमुख गतिविधि पूर्वोत्तर क्षेत्र में कृषि-बागवानी उत्पाद के प्रमुख समूहक के रूप में कार्य करने की होनी चाहिए, खासकर ऐसी स्थिति में जब यहां 80-82 प्रतिशत कृषि-बागवानी उत्पाद ऑर्गेनिक स्वरूप का होता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली हाट का पूर्वोत्तर ऑर्गेनिक शोरूम एवं रेस्तरां पूर्वोत्तर क्षेत्र के सभी आठ राज्यों के आकर्षक और स्वस्थ उत्पादों का प्रदर्शन कर रहा है, जहां लोग सीधे ही उपलब्ध आकर्षक मूल्य पर इन्हें खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर ऑर्गेनिक शोरूम की अवधारणा पूर्वोत्तर में उपलब्ध स्वस्थ खाद्य पदार्थों को बढ़ावा देना है तथा देश में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को प्रोत्साहन देना है।
डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा यह शोरूम पूर्वोत्तर के उद्यमियों, कृषि-उद्यमियों और किसानों को मंच उपलब्ध कराता है, जो यहां अपने ऑर्गेनिक उत्पाद का प्रदर्शन और बिक्री कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें यह विश्वास है कि पूर्वोत्तर के ऑर्गेनिक खाद्य प्रोसेसर और किसान इस बिक्री केंद्र से लाभांवित होंगे, इससे पूर्वोत्तर के किसानों और खाद्य प्रोसेसरों को न केवल अपनी आय बढ़ाने में मदद मिलेगी, बल्कि इससे पूर्वोत्तर की संस्कृति और परंपराओं को भी बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा। डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि दिल्ली हाट में यह शोरूम एवं रेस्तरां सिर्फ एक शुरुआत है, उनका मंत्रालय इस परियोजना का फ्रेंचाइजी आधार पर पूरे दिल्ली एनसीआर और मुंबई, चेन्नई बंगलुरु जैसे बड़े महानगरों में विस्तार करेगा।