स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 20 February 2013 07:38:52 AM
लखनऊ। धर्म भारती मिशन की उत्तर प्रदेश इकाई ने अंत्योदय शिक्षा निकेतन ज्योतिपुरम् (मलिन बस्ती) गोमतीनगर लखनऊ के प्रांगण में देश-भक्ति से जुड़ी पांच नारी विभूतियों को उप्र अधिकारी महापरिषद के संरक्षक बाबा हरदेव सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मिशन से जुडे डॉ एसके सिंह ने बताया कि महिला पीजी कालेज लखनऊ की एसोसिएट प्रोफेसर ऊषा रानी सिंह को मिशन की ओर से पुरस्कृत किया गया, वे एनसीसी यूपी यूनिट-20 (जी) बटालियन में लेफ्टीनेंट हैं और बेस्ट एसोसिएट एनसीसी आफिसर अवार्ड से भी सम्मानित की जा चुकी हैं।
इनके अलावा इसी कालेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा मिथिलेश को बेस्ट राइफल शूटिंग के लिए, रूबी सिंह को गणतंत्र दिवस परेड 2013 में प्रतिभाग करने के लिए, अनुश्री श्रीवास्तव को गणतंत्र दिवस समारोह के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रपति भवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रर्दशन के लिए तथा छाया सिंह को अनौपचारिक शिक्षा के क्षेत्र में निःस्वार्थ भाव से कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीबी सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह, विजयश्री, डॉ उत्तरा सिंह यादव, इंद्रासन सिंह, प्रमिल द्विवेदी, शिवराम पांडेय आदि लोग एवं पत्रकार उपस्थित थे।