स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 20 February 2013 07:42:48 AM
नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। डेविड कैमरन का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि उनके दौरे और विस्तृत एजेंडे से ब्रिटेन की भारत के प्रति गहरी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। ब्रिटेन की भारत के साथ एक खास नए रिश्ते की आकांक्षा है। दोनों देशों ने अपने बहुआयामी द्विपक्षीय एजेंडे को और समृद्ध बनाया है। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत सरकार दोनों देशों के बीच साझेदारी को काफी अहम मानती है और सभी क्षेत्रों खासकर व्यापार और निवेश, रक्षा, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में इसे सुदृढ़ करने की इच्छुक है। दोनों देशों को आतंकवाद को समाप्त करने में सहयोग को अहमियत देनी चाहिए।
राष्ट्रपति ने कहा कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ, जी-8, जी-20 और वैश्विक संदर्भ के अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के हितों के प्रति सहयोगात्मक है। मल्टीलेटरल एक्सपोर्ट कंट्रोल रिजाइम्स में सदस्यता और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के प्रति ब्रिटेन के निरंतर समर्थन की भारत सराहना करता है। प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने राष्ट्रपति से कहा कि सभी संदर्भों में दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत और अच्छे हैं, लेकिन इन्हें और आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वो इस बात को चुनौती के रुप में देखते हैं कि वो भारत के लिए और क्या कुछ कर सकते हैं, साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों में सुधारों का एक ऐसा क्षेत्र माना जहां ब्रिटेन और भारत एक समान लक्ष्य की प्राप्ति के लिए काम कर सकते हैं।