स्वतंत्र आवाज़
word map

एपीवाई में 60 वर्ष से गारंटीशुदा पेंशन

पेंशन योजना की अब डिजिटल नामांकन प्रक्रिया

पेंशन योजना का APY@eNPS प्‍लेटफार्म

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 17 June 2017 01:44:20 AM

apy @ enps platform of pension scheme

नई दिल्ली। पेंशन निधि नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने अटल पेंशन योजना को अब डिजिटल रूप यानी APY@eNPS में शुरू कर दिया है, जिसमें संपूर्ण डिजिटल नामांकन प्रक्रिया शामिल है। इसे अब डिजिटल रूपसे सब्सक्राइब किया जा सकता है। अटल पेंशन योजना के विस्‍तार के लिए पीएफआरडीए ने जो कदम उठाए हैं, उनकी यह अद्यतन श्रेणी है, इससे पेंशनभोगी लोगों और पेंशनहितधारकों को ज्‍यादा आसानी होगी। यह पेंशन एपीवाई में शामिल होने के समय और उनके योगदान के अनुरूप होगी।
पीएफआरडीए के सीजीएम एजी दास ने हाल ही में कोलकाता, बेंगलूरू और मुंबई के बैंकों तथा डाक विभागों के साथ बैठकें की हैं, जिनमें उन्होंने एपीवाई की डिजिटल नामांकन प्रक्रिया से संबंधित जानकारियां दीं। बैठक में बैंकों, डाक विभाग, आईटी विभाग के नोडल अधिकारियों ने हिस्‍सा लिया। एपीवाई सब्‍सक्राइबरों का आधार 54 लाख अधिक सब्‍सक्राइबरों का है। अटल पेंशन योजना में निजी प्रबंधकों ने 13.91 प्रतिशत का रिटर्न सृजित किया है। पेंशन निधि नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने सेवाप्रदाताओं को अटल पेंशन योजना के अंतर्गत APY@eNPS के प्‍लेटफार्म की जानकारी दी।
अटल पेंशन योजना सेवा प्रदाताओं को APY@eNPS के चैनल को 30 जून 2017 के पहले विकसित करने के बारे में बताया गया। इस अवसर पर 45 से अधिक बैंक अधिकारी उपस्थित थे। एपीवाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मई 2015 को शुरू किया था, जो 1 जून 2015 से चालू हो गई। एपीवाई 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के सभी भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्‍ध है। सभी सब्‍सक्राइबरों को 1000 रुपए, 2000 रुपए, 3000 रुपए, 4,000 रुपए और 5000 रुपए की न्‍यूनतम गारंटीशुदा पेंशन 60 वर्ष की आयु से मिलेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]