स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 17 June 2017 02:12:45 AM
नई दिल्ली। पूर्वोत्तर क्षेत्र उद्योग एवं वाणिज्य महासंघ यानी फाइनर के अध्यक्ष पबित्र बरगोहैन ने केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास, पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से भेंट की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच भारत में उद्योग के विकास से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें जुलाई माह से वस्तु एवं सेवा कर को लागू करने का विषय भी शामिल था। पबित्र बरगोहैन ने जीएसटी के साथ-साथ पूर्वोत्तर क्षेत्र के औद्योगिक उत्पादों से संबंधित कर प्रावधानों पर अपने विचार व्यक्त किए। डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि जीएसटी वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत को उपयुक्त स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और इसके साथ ही देश की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान भी देगा।
राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि जीएसटी विशेषकर पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है, जो देशभर में कर व्यवस्था में एकरूपता से लाभ उठा सकता है। उन्होंने कहा कि इससे कर चोरी पर अंकुश लगाने में भी मदद मिलेगी। पबित्र बरगोहैन ने डॉ जितेंद्र सिंह को यह आश्वासन दिया है कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में उद्योग जगत जीएसटी को लागू करने के सरकारी निर्णय में अपनी ओर से सहयोग देगा। उनकी कुछ चिंताओं को दूर करते हुए डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि आरंभ में कुछ विशेष ढील दी जाएगी और कुछ समायोजन करने की भी गुंजाइश रहेगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जीएसटी को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र में कनेक्टिविटी से जुड़े मसलों को काफी हद तक सुलझाया जाएगा।