स्वतंत्र आवाज़
word map

धौलागिरी के पर्वतारोही पहुंचे आईटीबीपी

केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने की अगवानी

खतरनाक अभियानों में उत्कृष्ट है आईटीबीपी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 27 June 2017 07:00:05 AM

rajiv mehrishi in a group photograph with the itbp mountaineering expedition team

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के महानिदेशक श्रीकृष्‍ण चौधरी ने आज आईटीबीपी मुख्‍यालय में आईटीबीपी के प्रथम पर्वत धौलागिरी-1 अंतर्राष्‍ट्रीय पर्वतारोहण अभियान-2017 के सदस्‍यों की अगवानी की। गृह सचिव राजीव महर्षि ने पर्वतारोहण में आईटीबीपी के योगदान एवं उपलब्धियों की सराहना करते हुए अभियान के नेता कमांडेंट अर्जुन सिंह और टीम के सदस्‍यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी पर्वतों से जुड़ा प्रशिक्षण प्राप्‍त करने वाला का अनूठा बल है। उन्‍होंने कहा कि हिमालय पर्वत के आसपास काम करने की जो दुर्गम स्थितियां होती हैं, उनसे इस बल के ‌कर्मियों के पर्वतारोहण कौशल को परखने में मदद मिलती है।
गृह सचिव राजीव महर्षि ने उम्‍मीद जताई है कि आईटीबीपी बल भविष्‍य में भी पर्वतारोहण के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान देगा एवं देश के नाम कई और उपलब्धियां हासिल करेगा। आईटीबीपी के महानिदेशक श्रीकृष्‍ण चौधरी ने इस सफल अभियान का उल्‍लेख करते हुए कहा कि आईटीबीपी के छह पर्वतारोही धौलागिरी-1 की चोटी पर पहुंचने में कामयाब रहे हैं, जो आईटीबीपी बल का सफलतापूर्वक पूरा किया गया इस तरह का प्रथम मिशन है। पर्वतारोहण अभियान के दौरान पर्वतारोहण टीम के सदस्‍यों को तरह-तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा। कमांडेंट अर्जुन सिंह ने 25 सदस्‍यीय पर्वतारोहण टीम की अगुवाई की। पर्वत धौलागिरी-1 दुनिया की सातवीं सबसे ऊंची पर्वतीय चोटी है और यह नेपाल में अवस्थित है। गृह सचिव राजीव महर्षि और आईटीबीपी के डीजी श्रीकृष्‍ण चौधरी ने 10 मार्च 2017 को पर्वतारोहण अभियान को मुख्‍यालय से झंडी दिखाकर शुरू किया था। आईटीबीपी ने अब तक 207 पर्वतारोहण अभियानों को सफलतापूर्वक पूरा किया है, जोकि एक अनोखा रिकॉर्ड है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]