स्वतंत्र आवाज़
word map

यूपीएससी के सदस्‍य बने डॉ मनोज सोनी

चेयरमैन ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 28 June 2017 07:23:46 AM

dr. manoj soni being administered the oath

नई दिल्ली। बाबासाहेब डॉ अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति रहे डॉ मनोज सोनी ने आज केंद्रीय लोकसेवा आयोग के सदस्‍य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। उन्‍हें यूपीएससी के चेयरमैन प्रोफेसर डेविड आर सिम्लिह ने शपथ दिलाई। डॉ मनोज सोनी राजनीतिक विज्ञान के विद्वान रहे हैं और उन्‍हें अंतरराष्‍ट्रीय संबंधों के अध्‍ययन में विशेषज्ञता हासिल है।
डॉ मनोज सोनी ने सरदार पटेल विश्‍वविद्यालय से ‘शीत युद्ध के बाद अंतरराष्‍ट्रीय प्रणालीगत परिवर्तन तथा भारत-अमेरिकी संबंध’ में डॉक्‍टरेट की उपाधि हासिल की है। डॉ मनोज सोनी स्‍वतंत्र भारत में सबसे कम उम्र के कुलपति रह चुके हैं। उनको कई पुरस्‍कार और उपाधियों से नवाजा जा चुका है, जिनमें अमेरिका के लुईसियाना में बैटन रूज के मेयर से मिला सम्‍मान और भी कई सम्‍मान शामिल हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]