स्वतंत्र आवाज़
word map

मतदाता 'अभी पंजीकरण करें' बटन दबाएं

सीईसी का मतदाता पंजीकरण स्मरण अभियान शुरू

फेसबुक के माध्यम से मतदाता बनने का मौका

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 29 June 2017 03:01:07 AM

chance to become voter through facebook

नई दिल्ली। भारतीय निर्वाचन आयोग एक जुलाई 2017 से एक विशेष अभियान शुरू कर रहा है, जिसके अंतर्गत छूटे हुए मतदाताओं का पंजीकरण किया जाएगा। अभियान के दौरान पहली बार मतदान करने वालों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि आयोग के आदर्श वाक्य ‘कोई मतदाता नहीं छूटे’ की दिशा में आगे बढ़ा जा सके। निर्वाचन आयोग अधिकतम पात्र मतदाताओं तक पहुंचने के लिए फेसबुक के साथ सहयोग कर रहा है, ताकि 1 जुलाई 2017 को पहला राष्ट्रव्यापी मतदाता पंजीकरण स्मरण अभियान शुरू किया जा सके। भारत में 18 करोड़ से ज्यादा लोग फेसबुक पर हैं। ‘अभी पंजीकरण करें’ बटन भारतीय नागरिकों को निर्वाचन आयोग के साथ पंजीकृत करने के लिए तैयार किया गया है। एक जुलाई को मतदाता पंजीकरण स्मरण की एक अधिसूचना भारत में उन लोगों को फेसबुक पर भेजी जाएगी, जो मतदान करने के योग्य हैं।
मतदाता पंजीकरण स्मरण अभियान के अंतर्गत 1 जुलाई 2017 को भारत में फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों को फेसबुक याद दिलाने का कार्य 13 भारतीय भाषाओं-अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी, बांग्ला, उर्दू, असमी, मराठी और उड़िया में करेगा। फेसबुक, मतदाता पंजीकरण की याद दिलाएगा कि मैं सभी पात्र नागरिकों से आग्रह करता हूं कि वे पंजीकरण कराएं और मतदान करें, यानि अपने अधिकार पहचानें और कर्तव्य का पालन करें। यह पहला मौका है, जब फेसबुक के माध्यम से मतदाता पंजीकरण स्मरण को भारत में शुरू किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारियों ने 2016-2017 में सम्बद्ध राज्य के चुनावों के दौरान राज्यस्तर पर इस तरह के प्रयास किए थे। फेसबुक पर ‘अभी पंजीकरण करें’ बटन पर क्लिक करके लोग नेशनल वोटर्स सर्विसेस पोर्टल पर पहुंचेंगे, जो उन्हें पंजीकरण की प्रक्रिया के जरिए निर्देश देगा।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ नसीम ज़ैदी ने मतदाता पंजीकरण स्मरण की राष्ट्रव्यापी शुरूआत के बारे में कहा है कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत का निर्वाचन आयोग छूटे हुए मतदाताओं को पंजीकृत करने के लिए विशेष अभियान चला रहा है, इसमें पहली बार मतदान करने वालों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, यह आयोग के आदर्श वाक्य ‘कोई मतदाता नहीं छूटे’ को पूरा करने कि दिशा में एक कदम है। नेशनल वोटर्स सर्विसेस पोर्टल का लिंक www.nvsp.in है। डॉ नसीम ज़ैदी ने कहा कि इस पहल से निर्वाचन आयोग का पंजीकरण अभियान मजबूत होगा और यह भविष्य के मतदाताओं को निर्वाचन की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा, ताकि वे भारत के जिम्मेदार नागरिक बन सकें। फेसबुक की भारत, दक्षिण और मध्य एशिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास ने फेसबुक के जरिए मतदाता पंजीकरण स्मरण की भारत में पहली बार निर्धारित शुरूआत के बारे में कहा कि लोग फेसबुक का इस्तेमाल सीखने, बातचीत करने और अनेक मुद्दों से जुड़ने के लिए करते हैं और हमारा विश्वास है कि जब कुछ और लोग इससे जुडे़ंगे तो लोकतंत्र और मजबूत होगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]