स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 12 August 2017 06:52:30 AM
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने सीमा सुरक्षा बल की अंगदान हेतु अपने कर्मियों को प्रेरित करने के लिए सराहना की और कहा कि बीएसएफकर्मी न केवल देश की सीमाओं की सतर्कतापूर्वक रक्षा करने में अपना जीवन बलिदान करने के लिए सदा तत्पर रहते हैं, बल्कि उन्होंने अब अंगदान की शपथ लेकर दूसरों के जीवन को बचाने के प्रयासों में भी नई ऊंचाइयों को छू लिया है। किरेन रिजिजू ने उल्लेख किया कि बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा ने इस दिशा में अनुपम उदाहरण पेश किया है, क्योंकि उन्होंने और उनके परिवार ने अंगदाताओं के रूपमें शपथ ली है।
गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बीएसएफ की ओर से अंगदान की शपथ लेने वाले कर्मियों की संख्या 1,100 से बढ़कर अब 19,000 से भी ज्यादा हो गई है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ इस दिशा में पथ प्रदर्शक है, बीएसएफ की इस पहल से लोगों में अंगदान के बारे में गलतफहमियां भी कम होंगी। समारोह में बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा ने राष्ट्र निर्माण की सामाजिक जवाबदेही के निर्वहन में बीएसएफ की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को अंगदान दिवस से पहले बीएसएफ ने नोट्टो यानी राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन के साथ मिलकर यह समारोह आयोजित किया है।