स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 21 February 2013 07:49:45 AM
कुंभ नगर, इलाहाबाद। वसंत पंचमी स्नान पर्व पर हुई बरसात के कारण मेला क्षेत्र को संक्रमण मुक्त रखने के लिए कुंभ मेला क्षेत्र में लागातार कीटनाशक का छिड़काव कराया जा रहा है। बारिश से कई जगहों पर गंदगी की दुरूह स्थिति बनी हुई है, जिससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग, मेला क्षेत्र को स्वच्छ रखने हेतु ये प्रयास कर रहा है।
बारिश की वजह से संपूर्ण मेला क्षेत्र में कूड़ा एकत्रित किये जाने वाले स्थानों पर दुर्गंध है, विशेष कर सेक्टर संख्या 12 में जहां, कई जगहों पर जल भराव की वजह से संक्रामक बीमारियों के फैलने की नौबत आ सकती है, लेकिन इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रबंध किए हैं।
दुर्गंध को दूर करने और मक्खी-मच्छरों पर प्रभावी नियंत्रण को बनाये रखने हेतु पूरे मेला क्षेत्र में ब्लीचिंग, चूना, मैलाथियान, डीडीटी 50 प्रतिशत एवं जलभराव वाले स्थलों पर टिमोफास आदि कीटनाशक का सघन छिड़काव लगातार किया जा रहा है, पूरे मेला क्षेत्र में फागिंग का कार्य भी निरंतर जारी है। जलभराव के स्थलों पर लारवीसाइड एवं ब्लीचिंग का सघन छिड़काव कराया गया है। प्रभारी चिकित्सा सेवा (मेला) डॉ सुरेश द्विवेदी ने बताया कि बारिश के बाद हुई तेज धूप के कारण भी कई बीमारियों के होने की संभावना बढ़ जाती है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की चौकसी की वजह से संक्रामक बीमारियों के फैलने से पहले एहतियातिक कदम उठा लिए गये हैं।
इसके अलावा दूषित खाद्य सामग्री के मद्देनज़र खाद्य एवं रसद विभाग के साथ मिलकर सेक्टर 1, 2, 3, 8, 10 एवं 12 में खाद्य एवं पेय पदार्थो की दुकानों का गहन निरीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है, इसके साथ ही खुले तथा कटे फलों की बिक्री को वर्जित किया गया है। इस सब के बावजूद मेला क्षेत्र में स्थित सभी चिकित्सा केंद्रों पर चौबीस घंटे चिकित्सा सेवा उपलब्ध है। राज्य स्वास्थ्य संस्थान ने कुंभ मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों से पेयजल के नमूनों का ओटी परीक्षण किया है, परीक्षण के परिणामों में सभी पेयजल नमूने क्लोरिन युक्त पाए गए हैं।