स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 17 August 2017 05:03:38 AM
नई दिल्ली। कोचीन शिपयार्ड ने ऐतिहासिक आईपीओ यानी आरंभिक पब्लिक इश्यू को पूरा करते हुए अपनी विस्तार परियोजनाओं के लिए धनराशि जुटाई है। शिपिंग मंत्रालय के अधीनस्थ कोचीन शिपयार्ड के शेयर 11 अगस्त 2017 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हुए थे। कंपनी ने आईपीओ से 1442 करोड़ रुपए जुटाए हैं, जिसमें 2:1 के अनुपात में नए शेयर और बिक्री प्रस्ताव यानी ऑफर फॉर सेल शामिल हैं। यह आईपीओ 75 से भी ज्यादा गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ। इसके तहत 1.11 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा राशि की पेशकश की गई, जबकि आईपीओ से 1442 करोड़ रुपए जुटाने का उल्लेख किया गया था। आईपीओ को छोटे निवेशकों से भी भरपूर समर्थन हासिल हुआ। छोटे निवेशकों की ओर से 20 लाख से भी ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए, जो पिछले एक दशक में सर्वाधिक है।
कोचीन शिपयार्ड का क्यूआईबी हिस्सा 63 से भी ज्यादा गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ, जबकि एचएनआई हिस्सा 287 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ। स्टॉक एक्सचेंज में इस कंपनी के शेयरों के सूचीबद्ध होने के बाद शेयर बाजार में सुस्ती रहने के बावजूद इसके शेयर 20 प्रतिशत की तेजी के साथ खुले। आईपीओ के नए शेयरों से लगभग 961 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं, जिनका इस्तेमाल कंपनी 2800 करोड़ रुपए की लागत वाली अपनी दो विस्तार परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए करेगी। इनमें से एक विस्तार परियोजना शुष्क गोदी है, जो इस कंपनी के परिसर में स्थापित की जाएगी। दूसरी विस्तार परियोजना एक जहाज मरम्मत इकाई है, जो इसके निकटवर्ती कोचीन पोर्ट ट्रस्ट के परिसर में स्थापित की जाएगी।