स्वतंत्र आवाज़
word map

स्‍वच्‍छ संकल्‍प से स्‍वच्‍छ सिद्धि प्रतियोगिता

प्रधानमंत्री ने किया नए भारत के निर्माण का आह्वान

देश को गंदगी व कचरे से मुक्‍त कराने का जनसंकल्‍प

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 18 August 2017 07:23:05 AM

pm narendra modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्‍प से सिद्धि के अंतर्गत 2022 तक देश को गंदगी और कचरे से मुक्‍त कराने का जनसंकल्‍प लेकर नए भारत का निर्माण करने का स्‍पष्‍ट आह्वान किया है। इस विचार के अनुरूप जन आंदोलन, स्‍वच्छता की दिशा में एक प्रमुख कदम के रूपमें पेयजल और स्‍वच्‍छता मंत्रालय 8 सितंबर 2017 तक देशभर में फिल्‍म, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य स्‍वच्‍छ भारत मिशन और इससे जुड़े कार्यों में बड़े पैमाने पर लोगों को शामिल करना हैं।
स्‍वच्‍छ संकल्‍प से स्‍वच्‍छ सिद्धि बैनर तले आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं के विषय हैं-निबंध प्रतियोगिता-मैं स्‍वच्‍छता के लिए क्‍या करूंगा या करूंगी?, फिल्‍म प्रतियोगिता-भारत को स्‍वच्‍छ बनाने में मेरा योगदान और चित्रकला प्रतियोगिता-मेरे सपनों का स्‍वच्‍छ भारत। यह प्रतियोगिता केवल प्राथमिक स्‍कूल के छात्रों के लिए है। इन प्रतियोगिताओं के आधार पर 2 अक्‍टूबर 2017 को राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ भारत पुरस्‍कार प्रदान किए जाएंगे। दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि ये प्रतियोगिताएं 8 सितंबर 2017 तक संपन्‍न हो जानी चाहिए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]