स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 21 February 2013 08:36:28 AM
नई दिल्ली। पश्चिमी बंगाल के 24 साउथ परगना जिले में हिंदुओं पर किए गए बर्बर हमले के विरुद्ध बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को त्रणमूल कांग्रेस के साउथ एवेन्यू स्थित कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया, दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई तथा पीड़ितों की अबिलंब सहायता की मांग की। इस अवसर पर दल के प्रांत संयोजक शिव कुमार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछा है कि वे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं या बांग्लादेश की? राज्य में 150 से अधिक हिंदुओं के घर जला दिए गए और उन्हें बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया, किंतु सरकार ने चुप्पी साध रखी है आखिर क्यों? वहां बंगलादेशियों ने कहर बरपा रखा है और सरकारें उनके सामने नतमस्तक हैं?
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए विहिंप दिल्ली के संगठन मंत्री करुणा प्रकाश ने कहा कि यह कोई अकेली घटना नहीं है, सरकारी नाकामी के चलते ही पश्चिमी बंगाल में हिंदुओं पर हमले आम हो गए हैं, इन्हें यदि नहीं रोका गया तो हिंदू समाज चुप नहीं बैठेगा। विहिंप दिल्ली के उपाध्यक्ष बृज मोहन सेठी, दल के पूर्ण कालिक नीरज दोनेरिया, दीपक सिंह, हिंदुस्थान नव निर्माण दल के शैलेंद्र जैन, हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता सहित अनेक लोगों ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया।
डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया को रोके जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की गई। विहिंप के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया को जम्मू हवाई अड्डे पर रोके जाने पर सख्त नाराज़गी व्यक्त करते हुए विश्व हिंदू परिषद दिल्ली ने कहा है कि जम्मू कश्मीर सरकार के इस तुगलकी फरमान ने हिंदुओं की आवाज़ को दबाने का जो दुस्साहस किया है, वह किसी भी देश वासी को स्वीकार्य नहीं है। विहिंप दिल्ली के महामंत्री सत्येंद्र मोहन ने कहा है कि आखिर संसद पर हमला करने वाले आतंकी अफजल गुरू की फांसी पर घड़ियाली आंसू बहाने तथा हाफिज सईद के साथियों को बचाने में लगी राज्य सरकार से और उम्मीद ही क्या की जा सकती?