स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 21 February 2013 09:34:48 AM
नई दिल्ली। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री डॉ फारूख अब्दुल्ला की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंत्रालय और उसके अधीन आने वाली संस्थाओं जैसे पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी केंद्र, चेन्नई, भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था, नई दिल्ली, सौर ऊर्जा केंद्र, गुड़गांव तथा सरदार स्वर्ण सिंह राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा संस्थान, कपूरथला में राजभाषा हिंदी की प्रगति, प्रशिक्षण प्रोत्साहन योजनाओं, कार्यशालाओं के आयोजन आदि की विस्त़ृत समीक्षा की गई।
बैठक में सदस्यों ने मंत्रालय की राजभाषा नीति के कार्यांवयन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। मंत्रालय का उद्देश्य देश में अक्षय ऊर्जा स्रोतों की स्थापना और विकास करना है। बैठक में संसद सदस्य गजानंद डी बाबर, संसदीय राजभाषा समिति के पूर्व सचिव कृष्ण कुमार ग्रोवर, वरिष्ठ पत्रकार पीएल कोठारी, कर्नाटक महिला हिंदी सेवा समिति की सचिव बीएस शांताबाई, केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिसर के महामंत्री पंकज दीवान, डॉ योगेश दूबे, शिव कुमार दीक्षित, संजय गहलोत, बृजलाल रखेजा और प्रोफेसर सतीश रैना ने भाग लिया।