स्वतंत्र आवाज़
word map

आर्मी पब्लिक स्कूल कैटोंमेंट का वार्षिकोत्सव

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दीं शानदार प्रस्तुतियां

ब्रिगेडियर रोहित दत्त ने पुरस्कार वितरित किए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 28 August 2017 03:38:27 AM

brig rohit dutt distributed prizes

लखनऊ। आर्मी पब्लिक स्कूल कैटोंमेंट लखनऊ ने पुनीत दत्त सभागार में अपना वार्षिकोत्सव मनाया। जीओसी मध्य यूपी सब एरिया के डिप्टी ब्रिगेडियर रोहित दत्त और नंदिनी दत्त ने वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूपमें भाग लिया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और नटराज की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पण से हुआ। प्रधानाचार्या मीनाक्षी जायसवाल ने विद्यालय के सत्र 2016-2017 की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की, जिसमें तकनीक और नवाचार के प्रयोग के साथ सम्प्रेषण, सामाजिक, खेल और जीवन कौशल के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से विद्यालय के छात्रों के सर्वांगीण विकास के साथ शैक्षिक उपलब्धियां बताई गईं।
ब्रिगेडियर रोहित दत्त ने विद्यालय के छात्रों को वार्षिक पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों और बोर्ड परीक्षा में उच्च शैक्षिक मापकांक वाले संकाय सदस्यों को विशिष्ट पुरस्कार से अलंकृत किया। ब्रिगेडियर रोहित दत्त ने उन शिक्षकों को भी पुरस्कृत किया, जिन्होंने आर्मी पब्लिक स्कूल के विकास में विशिष्ट योगदान दिया है। ब्रिगेडियर रोहित दत्त ने प्रधानाचार्या मीनाक्षी जायसवाल के ऊर्जावान और प्रगतिशील नेतृत्व क्षमता की सराहना की। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम विद्यालय की उपलब्धियों एवं क्रियाकलापों पर केंद्रित रहा। कार्यक्रम की प्रत्येक प्रस्तुति बड़े ही मनोरंजक और रंगारंग ढंग से सामाजिक, भावनात्मक, देशभक्ति तथा मूल्यों की संदेशवाहक बनी। विद्यालय की उपप्रधानाचार्या स्वाति शालिग्राम ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चे और अभिभावक शामिल हुए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]