स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 27 September 2017 05:00:19 AM
नई दिल्ली। सामाजिक जीवनशैली में बुराईयों का प्रतिकार करने और सुधारवादी संदेश देने में नाटकों की बड़ी भूमिका है, ये हमारे समाज के वो कारक हैं, जो बड़ी से बड़ी बुराई पर असर डालते हैं, समाज को जागरुक बनाते हैं। देश में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम चल रहे हैं। सरकार की ओर से समाज को अपने आसपास की साफ सफाई के प्रति जागरुक किया जा रहा है, ऐसे ही भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने भी नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया, जिसमें हिंदू कालेज दिल्ली की हिंदी नाट्य संस्था 'अभिरंग' ने सफाई और इससे संबंधित विषयों पर शानदार और जागरुक प्रस्तुतियां दीं।
नुक्कड़ नाटक में अभिरंग के कलाकारों पीयूष पुष्पम, स्नेहदीप, दीपिका, राधिका, जागृति, मोहित कांडपाल, विनीत कांडपाल, राहुल कसौधन, राहुल सहाय, शिवेंद्र कुमार, श्वेता, सौरभ सिंह, विकास मौर्य, काजल साहू, दिलीप कुमार यादव, योगेश कुमार, अजीत यादव, पूजा, वर्षा और राम भुआल ने विभिन्न भूमिकाओं के माध्यम से स्वच्छता से संबंधित चरित्रों का प्रभावशाली अभिनय किया। नार्थ ब्लॉक के संख्या एक कोर्टयार्ड में हुई इस प्रस्तुति में अवर सचिव लक्ष्मीकांत त्रिवेदी ने कलाकारों का स्वागत किया। वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के निदेशक एच अथेली ने अभिरंग के नाट्य दल को बधाई देते हुए कहा कि जनपक्षधरता के साथ कलाओं को जोड़कर हम सचमुच बदलाव ला सकते हैं। इस अवसर पर अभिरंग के परामर्शदाता डॉ पल्लव तथा इस नाटक के निर्देशक युवा रंगकर्मी आशीष मोदी उपस्थित थे।