स्वतंत्र आवाज़
word map

रजक समाज ने संत गाडगे की शोभा यात्रा निकाली

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 23 February 2013 06:53:39 AM

shobha yatra of sant gadge

लखनऊ। उत्तर प्रदेश रजक सुधार समिति के तत्वावधान में शनिवार को लखनऊ में रजक समाज के कुलगुरू संत गाडगे महाराज की 138वीं जयंती पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम हजरतगंज पर नारियल फोड़कर एवं गजानन का पूजन कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सभी ने महाराज संत गाडगे के बताए मार्ग पर चलने का तथा बुराईयों को दूर करने का संकल्प लिया। शोभा यात्रा में हाथी, घोड़े, ऊंट, भगवान की झाकियां व बग्‍घी पर संत गाडगे की झांकियां एवं बैंड बाजे भी थे।
उत्तर प्रदेश रजक सुधार समिति के महामंत्री रामऔतार कनौजिया, पार्षद रानी कनौजिया एव पूर्व पार्षद गणेश कनौजिया ने रजक समाज की जीविका पार्जन की समस्याओं का एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भेजकर उनकी समस्याओं का समय रहतेनिराकरण कराने का आग्रह किया। ज्ञापन में रजक समाज में जन्मे बाबा संत गाडगे की जयंती 23 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश, संत गाडगे जलाशय पार्क का तत्काल निर्माण तथा रजक समाज के उत्थान के लिए आयोग का गठन करने और रजक समाज के पेशेवर कार्य के प्रयोग में आने वाले रसायन से वैट समाप्त किए जाने की मांग की गई।
शोभा यात्रा का परिवर्तन चौक पर नौमीलाल, संतोष कनौजिया, कारगिल पार्क के सामने नरेंद्र सोनकर, डालीगंज पुल पर मुन्ना सोनकर, मेडिकल कालेज चौराहे पर मुरारी लाल, महावीर चौक चौराहे पर विजय कनौजिया, प्रदीप कनौजिया ने स्वागत करते हुये जलपान कराया। संत गाडगे की शोभा यात्रा में पार्षद रानी कनौजिया, राम प्यारी, रेनू, रितेश कनौजिया, शिवराम, अमरनाथ, प्रेमा, हरिशंकर के दिशा निर्देश में विद्यालय की शिक्षिकाएं, बच्चे हाथों में झंडे लिए चल रहे थे। शोभा यात्रा में रामऔतार कनौजिया, गणेश कनौजिया, रानी कनौजिया, रईस अहमद, शीतला प्रसाद चौधरी, शिव पल्टन, राजकुमार दिवाकर, प्रहलाद कनौजिया, परशुराम कनौजिया, राकेश कनौजिया, गोमती सुशील चौधरी, राम औतार चौधरी, काके चौधरी, मोहन चौधरी, रामचन्द्र चौधरी, सुखराम, शिवकुमार, रवि, लक्ष्मण, रमेश, श्यामलाल, शेरू, मुन्ना आदि रजक समाज एवं धोबी समाज के नागरिक शामिल हुए।
संत गाडगे मूर्ति स्थल मां मरीमाता मंदिर पक्का पुल पर पहुंचकर शोभा यात्रा समारोह में परिवर्तित हो गई, मूर्ति स्थल बाबा के नारे से गूंज उठा। अनेक कार्यकर्ताओं ने रजक समाज के कुलगुरू महाराज संत गाडगे के जीवन पर प्रकाश डाला। समिति के महामंत्री राम औतार कनौजिया ने समाज से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में समिति सुरक्षित सीटों पर अपने प्रत्याशी लड़ाएगी। पार्षद रानी कनौजिया ने शोभा यात्रा में आने वालों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। महाराज संत गाडगे कुलगुरू की जयंती पर रजक सुधार समिति के मुख्य संरक्षक और लखनऊ के सांसद लालजी टंडन ने समाज के लोगों को शुभकामनाएं और बधाई दी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]