स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 23 February 2013 07:51:00 AM
देहरादून। इंस्टीटयूट आफ चार्टड एकाउंटेंट आफ इंडिया (आईसीएआई) देहरादून शाखा के कार्यक्रम अभिव्यक्ति का शुभारंभ प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रीप्रीतम सिंह ने किया। उन्होंने आईसीएआई के प्रयासों की सराहना की एवं देश की आर्थिकी में चार्टड एकाउंटेंट से सहयोग की सराहना की। प्रीतम सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से युवाओं में रचनात्मक क्षमता का विकास होता है। उन्होंने छात्रों के विभिन्न कार्यक्रमों का भी अवलोकन किया।
आईसीएआई शाखा के अध्यक्ष सीए रवि माहेश्वरी ने बताया कि शाखा में अध्ययन करने वाले छात्रों ने अभिव्यक्ति कार्यक्रम आयोजित किया है। इस छात्र उत्सव में लगभग दो सौ-छात्रों ने भाग लिया। सीए पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में विभिन्न स्तरों पर पांच प्रतियोगिताओं में भाग लिया। सीए विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का पूर्ण अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सीए नवीन गुप्ता, सीए अजय खट्क, सीए परिमल पटेट, सीए संगीता कालरा, सीए प्रवीन गोयल, सीए अंकुर गुप्ता आदि उपस्थित थे।