स्वतंत्र आवाज़
word map

सोशल मीडिया का व्यापक उपयोग करें-उदय वर्मा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 24 February 2013 06:48:44 AM

uday verma

लखनऊ। भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों को आम जनता तक शासकीय कार्यक्रमों व नीतियों को व्यापक पैमाने पर और कम लागत पर पहुंचाने के लिए नए तरीके खोजने होंगे और अधिक कल्पनाशील बनना होगा। सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के सचिव उदय वर्मा ने यह बात आकाशवाणी,लखनऊ के सभागार में मंत्रालय के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक में कही।
उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने अक्टूबर 2012 में यू टयूब चैनल का उपयोग शुरू किया है, जिसपर पुराने गीत, डाक्यूमेंट्रीज़ और दुर्लभ रिकार्डिंग उपलब्ध हैं, यह धीरे-धीरे काफी लोकप्रिय हो रहा है, इसके अतिरिक्त मंत्रालय के फेसबुक एकाउंट और ब्लाग की भी लोकप्रियता बढ़ रही है, लगभग 600 डिजिटल वालंटियर बनाए जा चुके हैं। उदय वर्मा ने कहा कि सूचना मंत्रालय ने कुछ दिन पहले, पहली बार सामुदायिक रेडियो पर टिवीटरप्रेस कांफ्रेंस की, जल्दी ही सिनेमा के 100 साल पूरे होने पर दूसरी टिवीटर प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी, इसी प्रकार पारंपरिक मीडिया के साथ ही मंत्रालय केविभागों को सोशल मीडिया का व्यापक उपयोग करना चाहिए।बैठक में आकाशवाणी लखनऊ के अपर महानिदेशक गुलाब चंद, समाचार निदेशक आरपी सरोज, डीएवीपी के उप निदेशक सूर्यकांत त्रिपाठी, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की निदेशक डॉ किस्मत सागर के अतिरिक्त प्रकाशनविभाग, फिल्म प्रभाग, पीआईबी, और दूरदर्शन के अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]