स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 24 February 2013 07:19:08 AM
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने सहकारिता चुनाव में सरकार की ओर से गड़बड़ी का अंदेशा जताया है। सहकारिता क्षेत्र में भाजपा सरकार ने अनेक ऐतिहासिक कार्य एवं निर्णय लिए थे, किंतु कांग्रेस सरकार येन-केन प्रकारेण इन चुनावों को धांधली से जीतने का कुचक्र रच रही है। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सहकारिता के चुनाव अधिसूचित होने की स्थिति में प्रशासकों के अधिकार स्थगित हो जाने चाहिएं, मगर सभी प्रशासक धड़ल्ले से सरकारी वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं, जो कि निष्पक्ष चुनाव के लिए हानिकारक है।
उन्होंने मांग की है कि सभी प्रशासक पदों को तत्काल भंग कर दिया जाए, ताकि निष्पक्षता से राज्य में सहकारिता के चुनाव हो सकें और सहकारिता आंदोलन आगे बढ़ सके। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सहकारिता क्षेत्र में भाजपा के भारी प्रभाव से डरी हुई है, इसलिए सरकारी मशीनरी का दुरप्रयोग कर चुनाव की जीत हासिल कर अपने हाईकमान को संदेश देना चाहती है कि राज्य में कांग्रेस सरकार का जनाधार बढ़ रहा है, पर कांग्रेस के मनसूबे सफल नहीं होने वाले, अगर सरकार ने इस विषय में हठधर्मिता दिखाई तो पार्टी अगला निर्णय लेगी।