स्वतंत्र आवाज़
word map

सपा को मुस्लिम वोट बैंक का लालच-भाजपा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 24 February 2013 08:51:00 AM

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा है कि सपा सरकार वोट बैंक के लालच में राज्य में हुई आतंकी घटनाओं के आरोपियों को क्लीन चिट देने का प्रयास कर रही है। जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के सम्मेलन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आतंकी घटनाओं के आरोपियों को निर्दोष कहे जाने पर सवाल उठाते हुए डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि राज्य में आतंकी घटनाओं के मामले में आरोपी बनाये गये अभियुक्तों के विरुद्ध जांच के बाद जब आरोप पत्र दाखिल हो चुके है़ और मामला अदालत में विचाराधीन है तो फिर मुख्यमंत्री आरोपियों को निर्दोष बताकर क्या संदेश देना चाहते है?
डॉ बाजपेयी ने कहा कि केवल वोट बैंक के लालच में किसी को निर्दोष बताने के बजाय बेहतर होता कि राज्य सरकार पूरे प्रदेश में हुई आतंकी घटनाओं के मामले में लंबित मुकद्मों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाती। डॉ बाजपेयी ने कहा कि राजनीतिक आधार पर किसी को क्लीन चिट नहीं देना चाहिए, बल्कि न्यायालय को अपना काम करने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में अनाचार दुराचार व अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं, हत्या लूट व डकैती की वारदातें सरेआम अंजाम दी जा रही हैं। राजधानी लखनऊ के नागरिक भी सुरक्षित नहीं हैं। राज्य में जनता को शिक्षा सुरक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करा पाने में असफल साबित हुई सपा सरकार मुस्लिम तुष्टिकरण के सहारे लोकसभा चुनावों में जीत हांसिल करने का सपना देख रही है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने रंगनाथ मिश्र कमेटी और सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को संविधान विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में रंगनाथ मिश्र और सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने की सपा सरकार की कोशिशों का पार्टी पुरजोर विरोध करेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]