स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 24 February 2013 09:15:07 AM
लखनऊ। बाल्मीकि विकास सेवा संस्थान के तत्वावधान में प्रख्यात समाज सेविका मुन्नी देवी बाल्मीकि की जयंती रविवार को राजधानी लखनऊ के संगीत नाट्य अकादमी गोमती नगर के संत गाडगे प्रेक्षागृह में मनाई गई। उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी राज्यमंत्री अभिषेक मिश्र ने मुन्नी देवी बाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने प्रतिनिधि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के जंतु राज्य मंत्री डॉ शिवप्रताप यादव को कार्यक्रम में शिरकत करने हेतु भेजा था।
बाल्मीकि विकास सेवा संस्थान के सचिव नरेश बाल्मीकि ने राज्यमंत्री को एक ज्ञापन प्रस्तुत किया, जिसमें मुन्नी देवी बाल्मीकि स्मारक विद्यालय के विस्तार के लिए लखनऊ में ग्राम समाज की जमीन निःशुल्क आवंटित किये जाने, मुन्नी देवी बाल्मीकि स्मारक विद्यालय को अनुदान सूची में शामिल किये जाने, उत्तर प्रदेश सरकार में बाल्मीकि समाज का मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व दिये जाने की मांग मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से की गई।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने अपने संबोधन में मुन्नी देवी बाल्मीकि के आदर्शों पर चलने का समाज का आह्वान किया। लखनऊ के महापौर डॉ दिनेश शर्मा ने बाल्मीकि समाज के परिवार से कहा कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागृत करें और बच्चों को विद्यालय भेजें, जिससे उनके बच्चे भी आईएएस, पीसीएस, डाक्टर, इंजीनियर, वकील आदि पदों पर समायोजित हों।
इस अवसर पर मुन्नी देवी बाल्मीकि स्मारक विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम को देवी प्रसाद बाल्मीकि, जगदीश प्रसाद बाल्मीकि, कौशल बाल्मीकि, श्यामलाल बाल्मीकि, रामशंकर बाल्मीकि, सुनीता रावत, शीला मिश्रा, मुकेश बाल्मीकि, प्रदीप गौड़, अजय बागड़ी, संजय पंडित, मंगल बाल्मीकि, बृजेश बाल्मीकि, वंदना श्रीवास्तव, शैलेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, रवि बाल्मीकि, संजीव बाल्मीकि आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवी प्रसाद बाल्मीकि ने की और संचालन संस्थान के सचिव एवं विद्यालय के प्रबंधक नरेश बाल्मीकि ने किया।